home page

खुशखबरी! सीनियर सिटीजन को यह बैंक दे रहा है 2 लाख का तोहफा

केंद्र सरकार की इस स्कीम का लाभ 60 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय नागरिकों को मिलेगा, इसमें ब्याज दरों में...
 | 
केनरा बैंक

Newz Funda, New Delhi सीनियर सिटीजन के लिए बैंक में खास स्कीम रहती है। वहीं केनरा बैंक में भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष बचत खाता प्रदान किया गया है।

केनरा बैंक जीवनधारा बचत खाता (Jeevan Dhara saving account) वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत खास है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय नागरिक इस स्कीम का फायदा उठा सकते है।

मुफ्त में मिलता है डेबिट कार्ड

जो भारतीय नागरिक 60 साल की उम्र पार कर चुके है वे यह खाता खुलवा सकते है। शून्य बैलेंस के साथ  खाता खुल सकता है। नागरिकों को 20,000 रुपये या 1,700 रुपये प्रति माह की औसत वार्षिक शेष राशि बनाए रखने की आवश्यकता होगी। खाते में जमा राशि पर प्रति वर्ष 2.9 प्रतिशत ब्याज मिलता है।

इस के तहत बैंक खाताधारकों के नाम और फोटो के साथ बिलकुल मुफ्त डेबिट कार्ड भी देता है। इस के लिए बैंक की तरफ से कोई भी शुल्क नही लिया जायेगा। जीवनधारा बचत बैंक खाते में दैनिक पैसे निकालने की सीमा 25 हजार रुपये है।

मुफ्त में मिलने वाली सुविधाएं

खाताधारक प्रति वर्ष 60 पन्नों तक का चेक बुक मुफ्त में प्रिंट करवा सकता है। केनरा बैंक पास सुविधा के साथ -साथ हर महीने खाते की जानकारी भी देता है। यह जानकारी बैंक की तरफ से मैसेज भेज कर भी दी जा सकती है।

बैंक से मिलने वाली मुफ्त सेवाओं में SMS alerts, इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट, नेट बैंकिंग और प्रति माह दो एनईएफटी/आरटीजीएस प्रेषण शामिल हैं।

लोन व बीमा की सुविधा

केनरा बैंक पेंशन खाताधारकों के लिए लोन सुविधा भी प्रदान करता है। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘केनरा पेंशन प्रोडक्ट के तहत मासिक पेंशन का 10 गुना तक अधिकतम 2 लाख का ऋण दिया जा सकता है।’

बैंक खाताधारकों को मामूली शुल्क पर वसीयत लिखने और निष्पादक सेवा में सहायता भी प्रदान करता है। यदि खाताधारक बैंक में पेंशन खाता भी रखता है तो वरिष्ठ नागरिकों को 2 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी मिलता है।