खुशखबरी:115 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें कितने का मिलेगा अब
Newz Funda, New Delhi गैस सिलेंडर के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली रही है। कीमतों में की गई कटौती 1 नवंबर से लागू होगी। यानि की 1 नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर करीब 115 रुपये सस्ता मिलने वाला है।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कटौती देश के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में की गई है। यह लगातार छठवां महीना है एजब कमर्शियल गैस के दाम कम हुए हैं। जिससे इनका प्रयोग करने वालों को काफी राहत मिलेंगी।
वहीं घरेलू सिलेंडर के दामों में बीती 6 जुलाई के बाद कोई बदलाव देखने को नहीं मिला हैं। IOCL के अनुसार दी गई जानकारी में 1 नवंबर से दिल्ली में इंडेन कंपनी के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 5 रुपये कम में मिलेगा।
कमर्शियल सिलेंडर में पहले 1 अक्टूबर को भी 25 रुपये कम किए गए थे। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।
जानें इन चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें
देश की राजधानी में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1859.5 रुपये की जगह अब 1744 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1846 रुपये में मिलेगा. जो पहले 1995.50 रुपये में मिलता था।
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह अब 1696 रुपये में मिलेगा।
चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 1893 रुपये में मिलेगा। इससे पहले यहां सबसे अधिक कीमत 2009.50 रुपये थी।
14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर के रेट रुपये में
कोलकाता 1079
दिल्ली 1053
मुंबई 1052.5
चेन्नई 1068.5
हर माह 1 तारीख को कीमते होती है तय
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की गैस कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के नए दाम निर्धारित तय करती हैं। वहीं कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का प्रयोग अधिकतर होटलोंए खाने पीने की दुकानों में किया जाता था। दाम कम होने से कमर्शियल सिलेंडर का प्रयोग करने वालो को राहत मिलेंगी।