Godhan Nyay Yojana : सरकार पशुओं के गोबर और मुत्र की कर रही है खरीद, एक लिटर के दे रही है इतने पैसे
Godhan Nyay Yojana : किसानों के की भलाई के लिए सरकार लगातार नई-नई स्किम लेकर आ रही है, जानकारी के मुताबिक सरकार की इस योजना के तहत गोबर और पेशाब खरीद रही है और साथी ही किसानों को भारी पैसे दे रही है.
Newz Funda, New Delhi बताते चलें की इस कड़ी में किसानों की आय(Farmers’ Income) को बढ़ाने के लिए भी केंद्र एवं राज्य सरकार(Central & State Govt.) लगातार जुटी हुई है।
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री कही थी ये बात:
बता दें की हाल ही में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला (Purushottam Rupala) ने भैंस का गोबर और गोमूत्र(Buffalo Dung And Urine) को खरीदने की बात कही थी।
उन्होंने बताया NDDB की सब्सिडियरी कंपनी NDDB Mrada Ltd. किसानों के पशु का गोबर खरीद कर उससे
बिजली, गैस एवं जैविक खाद(Electricity, Gas And Organic Fertilizers) बनाने का काम करेगी।
छत्तीसगढ़ में शुरु हुआ गोबर-गौमूत्र खरीदने का काम:
बता दें इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के हरेली पर्व के दौरान CM Bhupesh Bhaghel ने Godhan Nyay Yojana के मद्देनजर गोमूत्र खरीद की प्रक्रिया(Cow Urine Purchase Process) शुरू कर दी है।
बता दें छत्तीसगढ़ राज्य में पहले से ही कई जगहों पर गोबर की बिक्री(Sale Of Cow Dung) हो रही थी।
वही अब छत्तीसगढ़ सरकार ने गौमूत्र खरीदने का काम भी शुरू(Cow Urine Also Started) कर दिया है।
वहीं Govt की इस पहल का एकमात्र उद्देश्य किसानों एवं ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है।
कितने रुपये लीटर बिकता है गौमूत्र:
जानकारी के मुताबिक गोमूत्र की बिक्री करने वाले किसानों से ₹4 प्रति लीटर की दर से गोमूत्र खरीदा जाएगा।
सरकार की इस पहल से आने वाले समय में किसानों की आय बढ़ेगी और उन्हें आर्थिक स्तर पर मजबूती मिलेगी।
बता दें छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से पहले से ही पशुओं का गोबर(Animal Dung) खरीद रही है।
इसके लिए ₹2 KG की दर से सरकार(Government) की ओर से भुगतान(Payment) भी किया जाता है, वही अब सरकार(Government) गोमूत्र ₹4 प्रति लीटर खरीद रही है।
CM भूपेश बघेल ने की अपील:
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि देश के अन्य राज्य भी इस Yojana को धीरे धीरे अपनाने लगेंगे।
इससे उनके राज्य(State) के किसानों की Income बढ़ेगी एवं उन्हें आर्थिक स्तर पर मजबूती भी मिलेगी।