home page

Free Ration Update : फ्री राशन स्कीम को लेकर सरकार का आया बड़ा फैसला, अब नहीं दिया जायेगा गेहूं

Free Ration Update : अगर आप भी Ration Card लाभार्थी और फ्री राशन सुविधा का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए बहुत बुरी खबर है कि सरकार ने योजना में कुछ बदलाव किये हैं.

 | 
ration card details

Newz Funda, New Delhi दरअसल, PM Garib Kalyan Anna Yojana- PMGKAY के तहत 19-30 June, 2022 तक Free Ration वितरण के तहत लाभार्थियों को गेंहू की जगह 5 KG चावल वितरित किया गया.

बताया जा रहा है कि सरकार इस बार भी गेहूं(Wheat) की जगह चावल(Rice) बांट सकती है।

यानी आप इस बार भी फ्री राशन(Free Ration) के तहत गेहूं(Wheat) से वंचित रह जाएंगे। बता दें की पहले भी इस संबंध में खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त ने आदेश जारी(Order Issued) किया था.

गेहूं की जगह मिलेगा चावल:

आपको बता दें की अब तक Free Ration Yojana के तहत लाभार्थियों को 3 KG गेहूं और 2 KG चावल दिया जाता था. लेकिन पिछले सेशन में सर्कार ने गेहूं(Wheat) की जगह चावल(Rice) आवंटित किया था.

दरअसल, खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त की तरफ से जारी आदेश(Order Issued) के अनुसार, इस बार गेहूं(Wheat) की जगह लाभर्थियों को सिर्फ 5 किलो चावल(Rice) दिया गया.

U.P. के साथ ही सरकार ने कई राज्यों में गेहूं के कोटे को कम करने का फैसला(Decision) किया गया, और आगे भी सरकार(Government) गेहूं की जगह चावल का आवंटन कर सकती है।

गेहूं की कमी की वजह से सरकार ने लिया फैसला:

गौरतलब है कि गेहूं की कम खरीद(Less Purchase Of Wheat) होने की वजह से सरकार(Government) ने राशन(Ration) के कोटे में गेहूं की मात्रा कम करने पर एक बार फिर विचार(Discuss) कर सकती है।

इससे पहले भी सरकार(Government) ने Free Ration से गेहूं की जगह चावल आवंटित किया था. ये संशोधन केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लिए किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी सरकार(Government) ने गेहूं की जगह पर लगभग 55 लाख मीट्रिक टन चावल(About 55 Lakh Metric Tonnes Of Rice In Place Of Wheat) का अतिरिक्त आवंटन किया था।

कैसे मिलेगा राशन?

बताते चलें की अगर आपको भी सरकार यानि Government की इस PM Garib Kalyan Anna Yojana- PMGKAY का लाभ मिलता है तो आप पोर्टबिलिटी चालान के माध्यम से चावल(Rice) ले सकेंगे.

गौरतलब है कि 30 June, 2022 तक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न ना ले पाने वाले पात्र व्यक्तियों को मोबाइल OTP Verification के माध्यम से चावल का वितरण किया गया.

वितरण के समय पारदर्शिता के लिए सभी दुकानों पर DM द्वारा नामित Nodal Officer मौजूद थे।