home page

SBI खाताधारकों के लिए धमाका Offer , FREE में मिलेंगे 2 लाख रुपये, जानें क्या है तरीका

 भारतीय स्टेट बैंक जन धन अकाउंट के खाताधारकों  को मुफ्त में 2 लाख रुपये दे रहा है। यदि आप भी एसबीआई के खाताधारक है तो आप को भी  मिल  सकती है यह सुविधा...
 
 | 
sbi

Newz Funda, New Delhi भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त इंश्योरेंस  दे रहा है. एसबीआई  यह सुविधा जन धन अकाउंट के खाताधारकों को  दे रहा है.

जिन ग्राहकों के पास रुपे  डेबिट कार्ड हैं, उन्हें  एसबीआई 2 लाख रुपये तक का मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर देता है. SBI Rupay Debit Card का उपयोग करने वालों को मृत्यु बीमा, खरीद सुरक्षा कवर और अन्य लाभ भी देता है. जन धन  खाताधारक इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

क्लेम कैसे करें

SBI की यह योजना भारत और भारत के बाहर हुई व्यक्तिगत घटना भी कवर करती है. बीमा राशि के अनुसार आवश्यक दस्तावेज जमा करवा कर भारतीय रूपये में भुगतान का कलेम किया जा सकता है. न्यायालय के आदेश है कि लाभ प्राप्त करने वाला  उत्तराधिकारी कानूनी तौर पर  खाते में नॉमिनी बन सकता है

ट्रांसफर करने का विकल्प

जन धन योजना में बेसिक सेविंग अकाउंट को ट्रांसफर करने का विकल्प भी है. बैंक से रूपे कार्ड लेने के लिए जन धन खाता होना चाहिए. 28 अगस्त 2018 तक खोले गए जन धन खातों पर जारी Rupay Cards की बीमा राशि 1 लाख रुपये होगी.

28 अगस्त 2018 के बाद जारी रूपे कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनिफिट मिलेगा. जन धन योजना में बेसिक सेविंग अकाउंट  को ट्रांसफर करने का विकल्प भी है. 

प्रधानमंत्री जी ने यह  जनधन योजना साल 2014 में शुरू की थी. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के  लिए यह योजना फाइनेंशियल सर्विस, बैंकिंग बचत और जमा खाता , क्रेडिट, बीमा, पेंशन  आदि सुविधा देती है. ग्राहक को डॉक्यूमेंट देकर ऑनलाइन जन धन खाता भी खोल सकता है और इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।