home page

Digital Rupee Trial: आम लोगों के लिए जल्द शुरू होगी डिजिटल करेंसी, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

इसी माह से डिजिटल करेंसी की शुरुआत की जा रही है। डिजिटल रुपये का पहला ट्रायल सफल रहा है।

 | 
RBI

Newz Funda, New Delhi Digital Rupee का पहला ट्रायल सफल होने के बाद आपके लिए खास खबर है। बता दें कि रिजर्व बैंक की ओर से खास एलान किया गया है।

जी हां, गवर्नर शक्तिकांत दास ने आम ग्राहकों के लिए बड़ी सुविधा देने की बात कही है। जिसको लेकर लोगों को काफी लाभ मिलेगा। दास ने कहा कि आम ग्राहकों के लिए सुविधा हम लेकर आए है।

जिसके तहत इसी महीने से ई-रुपये (E-rupee) में लेनदेन की सुविधा शुरू हो जाएगी। जिससे लोगों को कामकाज में काफी आसानी होगी। बता दें कि फिलहाल डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत ट्रायल किया जा रहा है।

खास बात यह है कि इस ट्रायल में सरकार की ओर से 9 बैंकों को शामिल किया गया है। आरबीआई के गवर्नर की ओर से मानें तो अभी इसे बैंकों के लिए जारी किया गया है।

सब कुछ अगर सही रहा तो इस जल्‍द ही आम ग्राहकों के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा। डिजिटल रुपये से आम लोगों को काफी फायदा मिलेगा। 

ट्रायल के पहले दिन को लेकर भी दास की ओर से काफी बातें बताई गई। कहा कि बैंकों ने सरकारी प्रतिभूतियों के लेनदेन में डिजिटल रुपये में ट्रायल के पहले दिन 275 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

शक्तिकांत दास एक फिक्‍की और इंडियन बैंक एसोसिएशन के संयुक्त प्रोग्राम में शामिल हुए थे।

उन्होंने भरोसा दिया कि जल्‍द ही ई-रुपये की सुविधा खुदरा ग्राहकों को भी प्रदान की जाएगी और डिजिटल रुपये की पारदर्शिता को लेकर काम किया जा रहा है।

बिजनेस सेक्टर में आएगा बड़ा बदलाव

इसकी गरिमा को बरकरार रखने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं। जल्दबाजी को लेकर कहा कि डिजिटल रुपये को लांच करने को लेकर ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है।

पहले तमाम तरह के पहलूओं को लेकर इसकी जांच की जाएगी और इसके बाद ही इसे लांच किया जाएगा। ऐसा होने के बाद बिजनेस सेक्‍टर में बड़े बदलाव से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

कोशिश यही है कि नवंबर में ही सुविधा को शुरू कर दिया जाए। हालांकि इसको लेकर कोई डेडलाइन तय नहीं की गई है। मौद्रिक नीतियों में बदलाव को लेकर भी देशभर में काम चल रहा है।