Berojgari Bhatta : बेरोजगार युवा को सरकार दे रही है हर महिने 1500 रुपये, यहां करें रेजिस्ट्रेशन
Berojgari Bhatta : देश में बेरोजगारी दिन-दिन बढ़ती ही जा रही है. आज देश का हर युवा सड़कों पर घुम रहा है, इसी को देखते हुए सरकार ने बेरोजगार युवाओं को हर महिने 1500 रुपये देने का फैसला लिया है.
Newz Funda, Newz Delhi बताते चलें की सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां मिलना मुश्किल (Hard To Find Jobs) हो गया.
युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार:
बता दें की पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार(Employment To Educated Youth) नहीं मिल रहा है।
ऐसे में देश के कई राज्य बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता(Berojgari Bhatta) दे रहे हैं।
इस राज्य के सरकारी भी दे रही है बेरोजगारी भत्ता:
M.P. सरकार भी बेरोजगार युवाओं की आर्थिक मदद करने के लिए उन्हें Berojgari Bhatta भत्ता दे रही है।
अगर आप इस Berojgari Bhatta का फायदा लेना चाहते हैं तो इसके लिए Online Apply करना होगा। आज हम Online Apply से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं।
हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये:
बता दें कि M.P. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Berojgari Bhatta Yojana 2022 को शुरू किया है।
इस Yojana के तहत राज्य के बेरोजगार लोगों को M.P. की तरफ से 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
वहीं ये भत्ता(Berojgari Bhatta) 21 से 35 साल तक के युवाओं को मिलता है। बताते चलें Berojgari Bhatta की ये राशि तब तक दी जाती है, जब तक उनकी Naukri न लग जाए.
इस आर्थिक सहायता का इस्तेमाल बेरोजगार लोग JOB ढूंढने में और अपना Pocket खर्च चलाने में कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
● Berojgari Bhatta के लिए अप्लाई करने के लिए M.P. रोजगार पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
● होम पेज पर आपको Applicants के ऑप्शन के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● अब यहां सभी Details जानकारियां देनी होगी।
● सभी जरूरी Documents को अटैच करना होगा।
● इसके बाद User-ID और Password डालना होगा साथ ही Captcha Code भरना होगा।
● Captcha Code भरने के बाद सबमिट करना होगा।
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
◆ आधार कार्ड(Aadhaar Card)
◆ निवास प्रमाण पत्र(Residence Certificate)
◆ जन्म प्रमाण पत्र(Birth Certificate)
◆ 12 वीं की मार्कशीट
◆ पैन कार्ड(PAN Card)
◆ पासपोर्ट साइज फोटो
◆ मोबाइल नंबर
◆ बैंक डिटेल्स(Bank Details)
◆ विकलांगता पहचान पत्र (if Applicable)
अतः इसप्रकार से आप ऊपर बताये गए तरीकों के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता (Berojgari Bhatta) पाने के लिए आवेदन कर सकतें हैं. ततपश्चात आपको यह बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा