home page

Ayushman card को लेकर इस राज्य में जल्द जारी होगी BPL list, इन विकास परियोजनाओं को भी लगेंगे पंख

हरियाणा सरकार की ओर से कई विकास परियोजनाओं को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है।

 | 
d

Newz Funda, Chandigarh हरियाणा सरकार से लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार कई विकास परियोजनाओं का खाका तैयार कर चुकी है।

जिसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है। अब सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्‍य में आयुष्‍मान कार्ड का वितरण इसी माह से शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा बीपीएल धारकों की लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी। इस बाबत सीएम मनोहर लाल ने आदेश जारी किए हैं।

जिसके तहत सभी मंत्रियों को संबंधित विभाग की प्रोग्रेस रिपोर्ट देनी होगी। वहीं, जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं, उनकी भी लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

जिसके बाद आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा।

इस बात को लेकर हरियाणा मंत्रिमंडल की ओर से फैसला लिया जा चुका है। एक अनौपचारिक बैठक में कई विकास परियोजनाओं को झंडी देने को अमलीजामा पहनाया गया है।

इस समय हरियाणा सरकार इस बात को लेकर भी उत्साहित है कि यहां आदमपुर उपचुनाव में उसे बड़ी जीत मिली है। जिसको प्रदेश स्तर पर भुनाना चाहती है।

इस बार खास बात है कि बिना अप्लाई किए ही आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। जिसको चुनाव की तैयारियों से जोड़कर ही देखा जा रहा है।

इसी बाबत सरकार की ओर से अपने मंत्रियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड मांगे गए है। जिसके बाद ही प्रोसेस शुरू होगा। साथ ही मंत्रियों को कहा गया है कि वे चुनाव से पहले बड़े प्रोजेक्ट शुरू करवाएं।

जो भी बाधाएं रास्ते में आ रही हैं, उनको दूर किया जाए। सभी परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में कवर किया जाएगा, जिनकी इन्कम 1 लाख 80 हजार से कम है।

जल्द बुलाई जा सकती है कैबिनेट की बैठक

30 नवंबर को गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले यानी बीपीएल परिवारों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी जाएगी। सूची को परिवार पहचान पत्र में पंजीकरण का आधार बनाया गया है।

जिन्होंने कम इन्कम का हवाला दिया था। वहीं, सरकारी स्कूलों में कमरे और चारदीवारी के निर्माण को लेकर भी कवायद शुरू की जाएगी।

कैबिनेट की बैठक शीतकालीन सत्र में बुलाकर युवा संसद के आयोजन आदि को लेकर डिसीजन हो सकते हैं।

बताया ये भी जा रहा है कि अनौपचारिक बैठक में राष्ट्रपति के हरियाणा दौरे पर मंथन किया गया है, जो इस माह के एंड में प्रस्तावित है। बैठक में लगभग सभी मंत्री मौजूद रहे।

जिसमें दूसरी दिक्कतों को लेकर भी चर्चा हुई। गौरतलब है कि प्रेसिडेंट कुरुक्षेत्र में होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह में आ रही हैं।