10th 12th Marksheet पर लोन लेने के लिए इस तरीके से करें अप्लाई

आज हम आपको 10th 12th Marksheet लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए और कैसे अप्लाई करना होगा की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है। जिससे आप को आसानी से लोन मिल जाएगा।
Marksheet Loan क्या होता है?
मार्कशीट लोन के बारे में बहुत से लोगों को पूर्ण जानकारी नहीं होती है, इसके लिए पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि marksheet loan होता क्या है , कैसे मिलता है? आज कल कुछ फाइनेंस कंपनियां ऐसी है, जो कि आपके सभी दस्तावेजों को देखने के बाद आपकी मार्कशीट को मुख्य आधार बनाकर आपको लोन की सुविधा देती है।
सिर्फ मार्कशीट देखकर ही लोन नही दिया जाता, बल्कि आप इस के काबिल भी होने चाहिये। उसके बाद ही आपको मार्कशीट पर फाइनेंस कंपनियों द्वारा अपना रोजगार शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है। बैंक को अपने जरूरी दस्तावेज दिखाने होगे।
जब बैंक में फाइनेंस कंपनी आपकी जांच पूरी कर लेती है, तो मार्कशीट पर आपको लोन उपलब्ध करवाया जाता है।
मार्कशीट पर लोन लेने के लिए योग्यता
- मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आपके पास अपनी class 10th pass marksheet होनी चाहिए। जिसके आधार पर आप रोजगार शुरू करने के लिए सरकार से कर्ज की मांग कर सकते है।
-ऋण लेने वाले के रूप में original marksheet देना होगा। इसमें Bank और finance companies पहले पूरी जांच पड़ताल करते है कि आप इसके योग्य है या नहीं।
-अगर आपके पास और कोई संपत्ति है, तो आपको लोन तुरंत ही उपलब्ध करा दिया जाता है।
-लेकिन अगर आपके पास इनमें से कुछ भी नहीं है, तो आपके लिए लोन मिलना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि बैंक को यह पता चल जाता है कि अगर आप बैंक को पैसा नहीं देंगे तो उसे इसकी रकम कहां से मिलेगी।
-बैंक को आपके और आपके बैंक स्टेटमेंट के बारे में पता होना भी जरूरी है और इसके लिए हाल ही में प्रधानमंत्री ने मुद्रा लोन योजना शुरू की है, जिससे आप आसानी से लघु उद्योगों के लिए कर्ज ले सकते हैं।
मार्कशीट पर लोन देने वाली बैंक
मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित bank और finance companies के पास ही लोन लेने के लिए जाना होगा।
-HDFC Bank
-Canara Bank
-Union bank
-United Bank
- Bank of Baroda
- UCO Bank
-SBI Bank
-ICICI Bank
-PNB Bank
-Dena Bank
लोन देने वाली Finance Company
आज हम marksheet पर loan मुहैया करवाने वाली उन finance companies के बारे में बताने जा रहे है, जो आपको marksheet पर loan मुहैया कराती है।अगर आप भी लोन लेना चाहते है, तो आपको इन कंपनियों से संपर्क करना होगा।
-Marksheet Loan Apply- Reliance Finance
-Marksheet Loan Apply- Bajaj Finance
-Marksheet Loan Apply- Mahindra Finance
loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
-आपके पास income certificate होना आवश्यक है।
-10th or 12th pass marksheet होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड/पहचान पत्र/राशन कार्ड/बिजली बिल/इत्यादि होना चाहिए।
- आवेदक के पास पिछले 6 महीने का bank statement होना चाहिए।
-आवेदक को पासपोर्ट साइज के 4 रंगीन फोटोग्राफ देने होंगे।
मार्कशीट ऋण कैसे प्राप्त करें ?
ऊपर बताए गए बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के अलावा दूसरे बैंक और फाइनेंस कंपनियां भी लोन देने का काम करती है। यह लोन किसी भी उद्योग या छोटे व्यवसाय को शुरू करने के लिए दिया जाता है। marksheet पर Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक और फाइनेंस कंपनी से संपर्क करके उनकी ब्याज दर (interest rate) के बारे में पता करना होगा।
बैंक वित्तीय कंपनियों से कम ब्याज दर देती है। लेकिन फाइनेंस कंपनियां द्वारा आपको बैंक से जल्दी लोन उपलब्ध करवाया जाता है। इसके बाद आपको ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों की फाइल बनाकर बैंक या फाइनेंस कंपनियों को देनी होगी।
बैंक की फाइनेंस कंपनी द्वारा आपका प्रोफाइल देखा जाएगा, फिर उसके कुछ समय बाद आपके लोन को अप्रूव कर दिया जाएगा। जिसके बाद आपको लोन मिल जाएगा। भारत के किसी भी राज्य में किसी भी बैंक में जाकर इसके बारे में पता किया जा सकता है। यदि आपका बैंक यह सुविधा देता है, तो आपको वहां से लोन मिल जाएगा।
डिस्क्लेमर
आजकल अखबारों में marksheet se loan को लेकर कई तरह के विज्ञापन निकाले जाते है और ये सभी पैसे की मांग करते है। इस के लिए आपको किसी को पैसे नहीं देने चाहिए क्योंकि बहुत से फर्जी लोग Marksheet Loan देने के नाम पर ठगी करते है।
मार्कशीट लोन लेने से पहले एक बार सभी कंपनियों की अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें। इसके लिए हम किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होंगे।