7th Pay Commission Salary: कर्मियों को केंद्र ने दिया बंपर तोहफा, फिटमेंट फैक्टर के बाद किया इतना वेतन बढ़ाने का एलान
केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए बड़े तोहफे देने का एलान किया गया है। जिसके बाद कर्मियों की न्यूनतम सैलरी में इजाफा होगा।

Newz Funda, New Delhi केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह राहत भरी खबर सामने आई है। जिसके बाद उनको सैलरी में इजाफा होगा।
यह एलान भी सरकार की ओर से किया गया है। बता दें कि सरकार फिटमेंट फैक्टर लेकर इस माह ही बड़ी घोषणा कर सकती है।
जिसके बाद जो कर्मचारी हैं, उनकी न्यूनतम बेसिक सैलरी में इजाफा देखने को मिलेगा। बताया जा चुका है कि इसको लेकर फैसला ले लिया गया है।
जल्द ही इसके संदर्भ में ड्राफ्ट तैयार कर पेश किया जा सकता है। यह बात यूनियन की ओर से ही बताई गई है।
यूनियन की ओर से कहा गया है कि अगर सहमति बन जाती है तो इसका पूरा फायदा ही 52 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। फिटमेंट फैक्टर के बाद ही वेतन में बढ़ोतरी लागू हो जाएगी।
वहीं, बता दें कि सरकार की ओर से हाल ही के दिनों में भी कर्मियों को लेकर खास सुविधा का एलान किया गया है।
जुलाई से मिलने लगेगा बढ़े वेतन का लाभ
जिसके तहत महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को लेकर बढ़ोतरी की गई है। यानी कर्मियों को यह लाभ जुलाई से ही दिया जाएगा।
अब फिटमेंट फैक्टर को लेकर जल्द ही बैठक होने की बात कही जा रही है। यानी अगले माह तक बैठक हो सकती है।
गौरतलब है कि लंबे समय से ही सरकारी कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया जाए।
बता दें कि अभी कर्मियों को 2.57 फीसदी के हिसाब से ही फिटमेंट फैक्टर का लाभ दिया जा रहा है। जो 3.68 गुना बढ़ाकर किया जाना है।
एक उदाहरण के तौर पर ऐसा करने से मिनिमम बेसिक सैलरी 18 है तो वह बढ़कर 26 हजार रुपये मिलेगी।