Relationship tips: मैरिड लाइफ को इस तरह रखें हैप्पी, आजमाएं यह सुपर टिप्स
Newz Funda, Newdelhi: करियर को लेकर बात करें: बहुत लोग अपने करियर को लेकर काफी सीरियस होते हैं. ऐसे में शादी का फैसला लेने से पहले होने वाले पार्टनर से इस बारे में बात जरूर करें.
इस दौरान उनके प्रोफेशन से रिलेटिड सवाल करें और अपने करियर गोल्स भी साझा करें. जिससे आफ्टर मैरिज पार्टनर के काम की वजह से कोई दिक्कत नहीं होगी और आप दोनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अच्छी तरीके से मैनेज कर सकेंगे.
रीति-रिवाजों के बारे में पता करें: हर किसी के घर की परंपरा और रीति-रिवाज एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं. ऐसे में आफ्टर मैरिज आपको अपने पार्टनर के घर से जुड़े रीत-रिवाजों को निभाने में दिक्कत भी आ सकती है.
इसलिए जरूरी है कि शादी से पहले होने वाले पार्टनर से उनके घर के सभी रीत-रिवाजों के बारे में समझ लिया जाये. जिससे आप खुद को इनके लिए पहले से तैयार कर सकें और आपको कोई परेशानी न हो.
फाइनेंशियल स्टेस्ट साझा करें: शादी से पहले अगर आप एक-दूसरे से अपना फाइनेंशियल स्टेस्ट साझा करते हैं, तो ये आपके लिए बेहतर हो सकता है. दरअसल शादी के बाद कई बार कपल्स के बीच पैसों को लेकर भी झगड़ा हो जाता है.
इसलिए जरूरी है कि शादी से पहले पार्टनर से अपनी और उनकी फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में बात जरूर कर लें. जिससे आपकी मैरिड लाइफ हमेशा हैप्पी बनी रहे.
फैमिली प्लानिंग पर बात करें: शादी से पहले पार्टनर से फैमिली प्लानिंग पर भी बात जरूर कर लें. साथ ही हर बात पर आपसी सहमति होने के बाद ही रिश्ते को आगे बढ़ाने पर विचार करें.
दरअसल कई कपल्स शादी के बाद फैमिली प्लानिंग पसंद करते हैं, तो कुछ नहीं. ऐसे में शादी के बाद अगर आपके विचार इस बारे में नहीं मिलते हैं, तो आप खुद को स्ट्रेस में महसूस कर सकते हैं.
वर्क और फैमली पर भी बातचीत करें: कई बार शादी के बाद वर्किंग कपल्स के बीच वर्क और फैमली को लेकर मनमुटाव होने लगता है. इस परेशानी को अवॉयड करने के लिए जरूरी है कि शादी से पहले पार्टनर से इस बारे में बात कर के, सब क्लियर कर लिया जाये.
जिससे शादी होने के बाद आपके वर्किंग होने पर किसी तरह की परेशानी का सामना आप दोनों या फैमली को न करना पड़े और आपकी मैरिड लाइफ खुशियों से भरी रहे.