home page

Parenting tips: बच्चों को इस तरह करें ट्रीट, इन 6 बातों का रखें ख्याल

बच्चों की परवरिश के दौरान पेरेंट्स यदि गलतियां कर दें, तो बच्चों के दिमाग पर उसका गहरा असर पड़ता है. कई बार माता-पिता बच्चों के सामने निगेटिव बातें कर देते हैं, जिससे उन पर बुरा असर पड़ सकता है. आइए जान लीजिए कुछ जरूरी बातें.

 | 
Parenting tips: बच्चों को इस तरह करें ट्रीट, इन 6 बातों का रखें ख्याल 

Newz Funda, Newdelhi: बच्‍चों की परवरिश आसान काम नहीं होता. दुनिया को देखने का नजरिया वे अपने माता पिता से सीखते हैं. कच्‍चे मिट्टी के बर्तन की तरह वे बड़ी आसानी से ढ़ल जाते हैं.

ऐसे में वे आपकी हर बात पर भरोसा करते हैं, भले ही आप मजाक में क्‍यों ना बोलें. आपके मुंह से निकला एक एक शब्‍द उनकी पर्सनैलिटी को या तो निखारता है या खराब करता है.

ऐसे में अगर आप किसी बात पर नाराज हैं या बच्‍चों की हरकतों से इरिटेट हो रहे हैं तो कभी भी ऐसी नेगेटिव बातें ना बोलें, जो उनके कच्‍चे मन पर जीवनभर बुरा असर डाले. यहां हम बता रहे हैं कि माता पिता को अपने बच्‍चों से कौन से नेगेटिव बातें बिल्‍कुल भी नहीं बोलना चाहिए.

बच्‍चों से कभी ना बोलें ये निगेटिव बातें

आप कभी भी कुछ भी सही नहीं करते
इंडियन पैरेंटिंग
 डॉट कॉम के मुताबिक, दरअसल बच्चे अपने माता-पिता की हर बात को दिल से लगा लेते हैं. इसलिए हर वक्‍त उनकी ग़लतियों को निकालने के बजाय उन चीज़ों पर ध्यान केंद्रित करें जो वे सही तरीके से करते हैं.

इन बेकार सी बातों पर परेशान नहीं हुआ जाता
कई बार बच्चे बिना मतलब या छोटी छोटी बातों पर आहत हो जाते हैं. ऐसे में उन्‍हें कोसने की बजाय यह समझें कि वे अभी भी बच्चे हैं और अधिकांश बच्चे संवेदनशील होते हैं. इसलिए, इस मुद्दे पर अपने बच्चे के विचारों और भावनाओं की इज्‍जत करें और जब वह परेशान हो तो उसे इमोशनली सपोर्ट करें.

तुमसे बहुत अच्‍छे तुम्‍हारे भाई-बहन हैं
यह गलती लगभग हर माता-पिता करते हैं. इससे बच्चे को लगता है कि चाहे वह कुछ भी कर ले, वह अपने माता-पिता को प्रभावित नहीं कर सकता. इसलिए वह कुछ करना ही छोड़ देता है.

बेकार हो तुम
आपकी यह बात बच्‍चे को बिल्‍कुल निराश बना देती है. इसलिए चाहे कुछ भी हो जाए, आपको कभी भी अपने बच्चों के लिए बेकार या निराशाजनक शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

समय नहीं है मेरे पास आपके लिए
भले ही आप बहुत बिजी रहते हों, लेकिन आप अपने बच्चे को यह बिल्‍कुल ना कहें कि आपके पास उनके लिए समय नहीं है. इसकी बजाय आप विनम्र तरीके से उन्‍हें बता सकते हैं. हर बच्चा चाहता है कि माता-पिता उसके लिए हमेशा रहें.

मुझे तुम्हारे पिता या मां से नफरत है
चाहे कुछ भी हो जाए, आप बच्‍चों के सामने अपने जीवन साथी के बारे में कुछ भी खराब ना बोलें. यह उनके मन पर बहुत ही बुरा प्रभाव डाल सकता है.

इसके अलावा इन बातों को भी बोलने से बचें-
-तुम अपनी बहन जितनी खूबसूरत नहीं हो.
-काश मेरे कभी बच्चे न होते.
-मैं आपसे निराश हूं.
-मुझे तुम पसंद नहीं.