home page

मेरी कहानी: मेरी सास मांग रही है बच्चा, लेकिन मैं नहीं होना चाहती हूं प्रेग्नेंट

मैं एक शादीशुदा महिला हूं। हाल ही में मेरी शादी हुई है और अभी से ही मेरी सास बच्चा पैदा करने की जिद्द कर रही है, लेकिन मैं अपनी लाइफ को बैटर बनाना चाहती हूं. अपने पैरों पर खड़ी होने के लिए मुझे समय की जरुरत है. 

 | 
sad women in bedroom

Newz Funda, Viral Desk सवाल: मैं एक विवाहित महिला हूं। मेरी शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ है। मेरी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कत नहीं है। हम दोनों साथ में बेहद खुश हैं। 

लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यह है कि मेरी सास मुझे बच्चा पैदा करने के लिए कह रही हैं। उनका कहना है कि मुझे अब मां बनने के बारे में विचार करना चाहिए, भले ही मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार हूं या नहीं।

मैं जब भी उनसे गर्भवती होने के लिए इनकार करती हूं, तो वह न केवल मेरे पति को मेरे खिलाफ कर देती है बल्कि हमारे बीच झगड़े भी बढ़ जाते हैं। मैं आपसे छिपाना नहीं चाहती मैं कभी-कभी बहुत अकेला महसूस करती हूं। 

मेरा साथ देने वाला यहां कोई नहीं है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे उन्हें समझाऊं। (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं, हम यूजर्स द्वारा शेयर की गई स्टोरी में उनकी पहचान गुप्त रखते हैं)

एक्सपर्ट का जवाब

ओंटोलॉजिस्ट और रिलेशनशिप एक्सपर्ट आशमीन मुंजाल कहती हैं कि किसी भी महिला के लिए मां बनना उसके जीवन का सबसे खास पल होता है। ऐसे में सबसे पहले मैं आपसे जानना चाहती हूं कि क्या आप मां बनना चाहती हैं? अगर नहीं, तो उसके पीछे की वजह क्या है? क्या आप एक निश्चित उम्र के बाद मां बनने का सोच रही हैं?

उदाहरण के लिए, मैं 25 साल की उम्र में मां बनना चाहती हूं या जब मैं अपनी नौकरी में टॉप तक पहुंच जाऊंगी, तब मैं बच्चे के बारे में सोचूंगी। 

अगर ऐसा है, तो अपने सपनों के साथ खड़ी रहें। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग जो कहना चाहते हैं, वह वही कहेंगे। ऐसे में आपको उनकी बातों को दिल से लगाने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।

ससुराल वालों से बात करें

जैसा कि आपने बताया कि आपकी सास आपको बार-बार गर्भवती होने का बोल रही हैं। ऐसे में मैं आपको यही सलाह देना चाहती हूं कि सबसे पहले अपनी सास से बात करें। उन्हें बताएं कि आपकी अपने भविष्य को लेकर क्या योजनाएं हैं। आप किन कारणों की वजह से मां बनने की जिम्मेदारी से पीछे भाग रही हैं।

मैं आपसे ऐसा करने के लिए इसलिए भी कह रही हूं, क्योंकि कभी-कभार स्वस्थ बातचीत से चीजों को ठीक होते हुए देखा गया है। अगर आप वाकई में चाहती हैं कि आपकी शादीशुदा जिंदगी और गृहस्थी सुचारू रूप से चले, तो आपको अपने ससुराल वालों से बात करनी ही पड़ेगी।

पति को बतांए दिल की बात 

आपकी सभी बातों को सुनने के बाद मैं केवल आपसे इतना कहना चाहती हूं कि इस बारे में एक बार अपने पति से खुलकर बात करें। मुझे यकीन है कि वह आपकी बात को जरूर समझेंगे। 

यही नहीं, इस दौरान उन्हें इस बात का भी एहसास कराएं कि बच्चे के आने के बाद आप दोनों की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। मां बनने के बाद जहां आपको अपनी नौकरी से समझौता करना पड़ सकता है, तो वहीं आपके पति पर उसकी परवरिश के लिए एक्स्ट्रा प्रेशर आ जाएगा।

हालांकि इस दौरान एक चीज जरूर क्लियर करके चलें कि आप अभी बच्चे की प्लानिंग नहीं करना चाहती हैं, साल-छ महीने में आप इसके लाइट रेडी भी हो सकती हैं। मैं ऐसा इसलिए करने के लिए भी कह रही हूं क्योंकि तब ऐसा न हो कि आपके पति बच्चे के लिए तैयार न हों।