home page

पहलवानों का प्रदर्शन खत्म? हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से उखाड़े तंबू

यहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अत्याधुनिक तकनीक से लैस नए संसद भवन का उद्घाटन किया। वहींए नए संसद भवन की ओर विरोध करने वाले पहलवानों के मार्च से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 | 
jantar mantar

Newz Funda, New Delhi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विधिवत ढंग से नए संसद भवन का उद्घाटन किया। वहीं नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत के लिए आगे बढ़ रहे पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

हिरासत में आने के बाद से ही अब पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों के तंबू भी उखाड़ने शुरू कर दिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहलवानों के संसद मार्च के ऐलान के बाद शनिवार शाम से ही राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया है।

यौन शोषण मामले में एक महीने से भी अधिक समय से जंतर.मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने रविवार को नई संसद के सामने एक  महिला महापंचायत  करने का ऐलान किया है।

प्रदर्शनकारी पहलवान सात महिला पहलवानों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि धरने पर बैठे पहलवानों की ओर से घोषित महिला महापंचायत के लिए अनुमति नहीं दी गई है। पहलवान संसद परिसर से तीन किलोमीटर दूर स्थित जंतर.मंतर पर धरना दे रहे हैं।

बढ़ी सुरक्षा

नई संसद के उद्घाटन के लिए लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नया संसद भवन हाई सिक्योरिटी वाले क्षेत्र में स्थित है। पुलिस द्वारा यहां अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के अलावा CCTV कैमरे से लगातार चप्पे चप्पे की निगरानी की जा रही है।

पुलिस ने पहले ही एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि नई दिल्ली जिले को नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

संसद की ओर कूच कर रहे पहलवानों को हिरासत में लिया

महिला महापंचायत के लिए जंतर.मंतर से नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका। इस दौरान पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई।

पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर अलग स्थान पर ले जा रही है। बृज भूषण शरण सिंह के विरोध में पहलवानों द्वारा आज दिल्ली में श्महिला सम्मान महापंचायतश् का आह्वान किया गया है।