home page

WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के चैलेंज को पहलवानों ने स्वीकारा, बोले: टेस्ट के लिए हैं तैयार है लेकिन...

जंतर मंतर पर धरने पर साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के साथ बैठे बजरंग पूनिया ने कहा कि हम यह देखना चाहेंगे कि क्या सवाल किए जा रहे हैं। उन्होंने मेरा और विनेश का नार्को टेस्ट करवाने के लिए कहा है, लेकिन हम दो ही क्यों उन सभी लड़कियों का भी नार्को टेस्ट करवाया जाना चाहिए जिन्होंने शिकायत दर्ज की है।

 | 
wfi

Newz Funda, New Delhi देश के पहलवानों का धरना दिल्ली के जंतर.मंतर पर जारी है। वहीं रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की नार्को टेस्ट की चुनौती को रेसलर्स ने आज स्वीकार कर लिया।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सच पता करने के लिए नार्को टेस्ट कराने की चुनौती को स्वीकार कर लिया।

आरोपों के बीच बृजभूषण ने रविवार को फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए नार्को या पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने लिखा हुआ कहा था कि मैं अपना नार्को टेस्टए पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिए सहमत हूं, लेकिन टेस्ट करवाने से पहले मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के भी ये सभी टेस्ट होने चाहिए।

अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं। बता दें बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों को नार्को टेस्ट कराने की चुनौती दी थी। अब बजरंग पुनिया भी इसका जवाब दे चुके हैं।

पिछले 1 महीने से धरना जारी

बता दें रेसलर्स 1 महीने से जंतर-मंतर पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में जांच और गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना कर रहे हैं। उन्हें खाप पंचायतों, किसान प्रदर्शनकारियों सहित कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। वहीं 23 मई को दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

स्टार नहीं यौन उत्पीड़न का है आरोपी

बृजभूषण के ब्यान के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि वह कोई स्टार नहीं बल्कि यौन उत्पीड़न का आरोपी है। इसलिए कृपया उनके साथ उसी तरह का व्यवहार करें।

प्रदर्शनकारी पहलवान जंतर मंतर से  इंडिया गेट तक 23 मई को  सभी के साथ कैंडल मार्च भी निकालेंगे। साक्षी मलिक ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे विरोध प्रदर्शन को एक महीना पूरा होने को है।

उन्होंने कहा कि हम आमजन को बताना चाहते हैं कि हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण है और अगर कोई प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देकर या किसी अन्य तरीकों से हमारे शांतिपूर्ण विरोध में खलल डालना चाहेगा तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। हम उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेंगे।