home page

Khalistan चीफ अमृतपाल सिंह का धार्मिक भावनाओं के चलते समर्थन करने वाले पुलिस की गिरफ्त से हुए रिहा, जानें पूरी अपडेट

अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह समेत उसके 11 साथियों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में बाबा बकाला कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज...
 | 
amrit

Newz Funda, Punjab Desk खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पुलिस लगातार तलाश करने में जुटी हुई है। इसी बीच वारिस पंजाब दे के प्रमुख व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब पुलिस ने अहम फैसला लिया है।

जिसको लेकर पंजाब पुलिस के एडीजीपी ने फैसला लेते हुए कहा उन व्यक्तियों को रिहा करने का फैसला किया है जिनकी भूमिका इस मामले में सबसे कम है। उन्होंने कहा कि इसी के साथ वह केवल धार्मिक भावनाओं के चलते अमृतपाल सिंह का सहयोग किया था उनको भी रिहा किया जाएगा। 

विदेशी खातों से फडिंग की जा रही है

वारिस पंजाब दे का चीफ और खालिस्तान सपोर्टर अमृतपाल सिंह को पुलिस छठे दिन भी पुलिस तालाश करने में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अमृतपाल पंजाब से भाग गया है।

पुलिस और खुफिया एजेंसी जांच में जुटी हुई है। पुलिस व एजेंसियों को जांच के दौरान अमृतपाल को 158 विदेशी खातों से फंडिंग की जा रही थी। इनमें से 28 खातों से 5 करोड़ से ज्यादा की रकम भेजी गई थी। पुलिस को पता चला है कि बैंक खातों का संबंध पंजाब से हैं। जो पंजाब के माझा और मालवा से है। 

साथियों को जेल भेजा 

इसी बीच अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह समेत उसके 11 साथियों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में बाबा बकाला कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। अजनाला पुलिस ने इन 11 साथियों का ट्रांजिट रिमांड पर लिया। इसके बाद पुलिस ने इन सभी को अजनाला कोर्ट में पेश किया था।