home page

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर FIR होने के बाद सत्यपाल मलिक का बड़ा दावा, बोले: एफआईआर नहीं लिखी...

यौन शोषण के आरोप में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर FIR दर्ज होने के बाद सत्यपाल मलिक की पहली प्रतिक्रिया आई है। जिसमें उन्होंने बृजभूषण को टारगेट करते हुए कहा कि...

 | 
satyapal

Newz Funda, New Delhi महिला पहलवानों की ओर से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह  के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज की।

बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि एफआईआर कोई चीज नहीं होती हैए ये तो कोई भी दिखा सकता है।

लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही थी। इससे समझा जा सकता है कि वो कौन लोग हैं जिससे भारतीय पहलवानों की लड़ाई हैं। जबतक उस  दोषी आदमी को उसके पद से नहीं हटाया जाता हैं जो इनका नुकसान कर सकता है।

अगर पद से नहीं हटाया जाता और गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक इनको कुछ भी कनसिडर नहीं करना चाहिए। हम सब इनके साथ हैं और देश इनके साथ है।

बृजभूषण शरण सिंह का क्या रहा जवाब

वहीं दूसरी ओर FIR होने के बाद इस्तीफा देने के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि जांच में फेडरेशन की कोई भूमिका नहीं है। धरने पर बैठे खिलाड़ियों की मांग लगातार बदलती है।

जनवरी में इस्तीफा देने की इनकी. मैंने तब भी कहा था कि मैंने अगर अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो इसका मतलब ये है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है। इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है मगर अपराधी बनकर नहीं।

मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि इसमें कुछ देश के उद्योगपतियों जिनको मुझसे कष्ट है और कांग्रेस का हाथ है। आज दिख गया कि इसमें किसका हाथ है।

पुलिस का स्पष्टीकरण

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि महिला पहलवानों की शिकायत पर कनॉट प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें कि पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है।

जिसके तहत यौन अपराधों से पॉक्सो एक्ट समेत IPS की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दूसरी प्राथमिकी शील भंग से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत वयस्क शिकायतकर्ताओं की शिकायतों की गहनता से जांच के लिए दर्ज की गई है।