home page

पहलवानों के बीच प्रियंका गांधी, PM पर साधा निशाना, बोली- सरकार क्यूं बचा रही है बृजभूषण सिंह को

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के बीच पहुंची प्रियंका गांधी के मिलने के बाद खिलाड़ी भावुक हो गई तो उनके आंसू भी पोछे। पहलवान बृजभूषण के खिलाफ ऐक्शन की मांग पर डटे हैं।
 | 
wrestler

Newz Funda, New Delhi दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान में कई दिनों से डटे पहलवानों के समर्थन में राजनीतिक पार्टियां भी सामने आने लगी हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जंतर-मंतर पहुंच चुकी हैं।

खबर है कि दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंच सकते हैं। पहलवान लंबे वक्त से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ ऐक्शन की मांग कर रहे हैं।

जंतर-मंतर पर पहलवानों का यह दूसरी बार प्रदर्शन है। हालांकि पहलवानों की मांग के बाद दबाव में आकर दिल्ली पुलिस BJP सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के 2 मुकदमे दर्ज कर चुकी है।

सुबह-सुबह दिल्ली के जंतर-मंतर में पहलवानों से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा, "जो FIR दर्ज कराई गई है, उसमें क्या है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। वे इसे क्यों नहीं दिखा रहे हैं?

जब ये पहलवान पदक जीतते हैं तो हम सभी Tweet करते हैं और गर्व महसूस करते हैं लेकिन आज ये सड़क पर बैठे हैं और इन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। ये सभी महिला पहलवान इस मुकाम तक आने के लिए काफी संघर्ष करती हैं। और मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि सरकार उन्हें (बृजभूषण शरण सिंह) क्यों बचा रही है?"

मुझे PM से कोई उम्मीद नहींः प्रियंका

ANI से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "मुझे PM से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर उन्हें इन पहलवानों की चिंता है तो उन्होंने अभी तक उनसे बात या मुलाकात क्यों नहीं की? सरकार उन्हें (बृजभूषण शरण सिंह को) बचाने की कोशिश क्यों कर रही है?'

बृजभूषण पर गंभीर आरोप, उन्हें पद से हटाए सरकार

दिल्ली के जंतर-मंतर से कांग्रेस महासचिव Prinkya gandhi वाड्रा ने कहा, "अगर 2 FIR दर्ज़ हुई हैं तो उसकी किसी को भी कॉपी नहीं मिली है। किसी को नहीं मालूम कि उस FIR में क्या लिखा है। इस शख्स (WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह) पर गंभीर आरोप हैं, तो पहले उनको पद से हटाएं।"

बृजभूषण ने क्या कहा

इस पूरे प्रकरण पर गोंडा से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा, "अभी मेरे पास FIR की कॉपी नहीं आई है। जब मेरे पास FIR की कॉपी आ जाएंगी, मैं तब बात करूंगा।"

पहलवानों को दी गई FIR की कॉपी

उधर, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि पहलवानों को FIR की कॉपी दे दी गई है। बताया कि दो मुकदमों में एक की कॉपी पहलवानों को दे दी है। दूसरा मामला क्योंकि पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है, इसलिए यह कॉपी सिर्फ पीड़ित परिवार को ही दी जाएगी।