home page

रूस से दोस्ती कर पाकिस्तान ने यूक्रेन को दिया बड़ा धोखा! रूस के साथ जंग में खेल दिया 'ये खेला'

पाकिस्तान इस समय भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इसी के चलते अब पाकिस्तान दो नावों पर सवार होकर रूस और यूक्रेन दोनों देशों से डील करने में लगा है. पाकिस्तान ने जहां रूस के साथ सस्‍ता तेल खरीदने की डील की है तो वहीं वह यूक्रेन को भी तोप के गोले और टैंक भेज रहा है.

 | 
uk war

Newz Funda, New Delhi पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज आने वाला नहीं है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान यूक्रेन को चोरी-छिपे हथियार भेज रहा है।

जिसके बाद रूस भी पाकिस्तान से खफा दिखा था, अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने यूक्रेन के साथ धोखेबाजी की है। पाकिस्तान ने यूक्रेन को खराब हथियार भेज दिए हैं।

यूक्रेन को लगाया चूना 

पाकिस्तान ने रूसी हमले से बेहाल यूक्रेन को बड़ा चूना लगाया है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पाकिस्‍तान ने यूक्रेन को जो हथियार और रॉकेट भेजे हैं, वो जंग में फुस्‍स साबित हो रहे हैं, यूक्रेन के किसी काम के नहीं है।

यानी पाकिस्तान ने यूक्रेन को बड़ा धोखा दिया है। पाकिस्‍तानी रॉकेट की घटिया क्‍वालिटी से यूक्रेन की सेना परेशान है। एक तरफ रूस की सेना अत्याधुनिक हथियारों से लैस है वो यूक्रेन पर भीषण हमले कर रही है।

वहीं यूक्रेन को हथियार नहीं मिल पा रहे हैं, पाकिस्तान से उसे जो मेड इन पाकिस्तान रॉकेट मिले हैं, वो फुस्स साबित हो रहे हैं। जाहिर है ऐसे में यूक्रेन की सेना को हार का सामना करना पड़ रहा है।

पाकिस्तान का इनकार

पाकिस्तान ने शुक्रवार को रूस के साथ चल रहे अपने संघर्ष में यूक्रेन को हथियार मुहैया कराने से इनकार किया और जोर देकर कहा कि देश "सख्त तटस्थता की नीति" बनाए रखता है। यह खंडन तब आया जब एक यूक्रेनी सेना कमांडर ने दावा किया कि उसे प्राप्त पाकिस्तानी हथियार "घटिया" थे।

जंग का क्या है हाल

रूस ने शुक्रवार को तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव और आसपास के क्षेत्रों में 20 से अधिक क्रूज मिसाइल और दो ड्रोन दागे, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई।

इनमें से अधिकतर लोगों की जान मध्य यूक्रेन में एक आवासीय इमारत पर हुए दो मिसाइल हमलों में गई। कीव शहर के प्रशासन के अनुसार, लगभग दो महीने में पहली बार राजधानी के चारों ओर हवाई हमलों को लेकर आगाह करने वाले ‘सायरन’ बजने लगे।