home page

ना राहुल जाएंगे, ना खरगे: मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता के लिए निकले नीतीश को कांग्रेस ने दे दिया ये बड़ा झटका?

कर्नाटक प्रदेश में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस पार्टी ने साफ.साफ ऐलान कर दिया है कि पटना में होने वाली इस बैठक में ना तो राहुल गांधी जाएंगे और ना ही वर्तमान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।

 | 
congress

Newz Funda, New Delhi Bihar के मुख्यमंत्री Nitish Kumar इन दिनों PM Narendra Modi के खिलाफ विपक्षी एकता के लिए निकले हैं।

इसके लिए उन्होंने हाल के दिनों में Congress Party के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष Rahul Gandhi, वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली के CM Arvind Kejriwal, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित विपक्ष के तमाम नेताओं के साथ मुलाकात की थी और 'एक सीट, एक उम्मीदवार' पर बात की थी।

तमाम नेताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने 12 जून को Patna में विपक्ष की एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें कांग्रेस के दोनों कद्दावर नेताओं के शामिल होने की चर्चा थी। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक तौर पर ऐसी किसी भी संभावना को खारिज कर दिया है।

कर्नाटक में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस पार्टी ने साफ-साफ कहा है कि पटना में होने वाली इस बैठक में ना तो राहुल गांधी जाएंगे और ना ही वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।

Congress शासित राज्य के किसी मुख्यमंत्री को इस बैठक में शामिल होने के लिए पटना भेजा जा सकता है। देश की सबसे पुरानी पार्टी के इस कदम को सियासी गलियारों में Nitish Kumar के लिए एक झटके की तरह देखा जा रहा है।

कर्नाटक में मिली जीत से कांग्रेस उत्साहित

Nitish Kumar ने जब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी, तब कर्नाटक चुनाव के नतीजे सामने नहीं आए थे। इस चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद कांग्रेस के तेवर अचानक बदल गए हैं।

Party के अधिकांश नेता फिर एकबार राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहते हैं। उनकी दलील है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के कारण राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है और कर्नाटक में मिली जीत इसी का परिणाम है।

कांग्रेस नहीं करना चाहती है जल्दबाजी

Nitish Kumar विपक्षी एकता को लेकर जितनी जल्दबाजी में हैं, Congress उतनी ही इस मुद्दे पर शांत है।

वह फिलहाल ना तो सीट शेयरिंग पर बात करने के मूड में है और ना ही प्रधानमंत्री पद के Candidate को लेकर किसी दूसरे नेता के नाम पर मुहर लगाना चाहती है। कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

नीतीश को PM कैंडिडेट घोषित करना चाहती है JDU

वहीं, नीतीश कुमार भले ही कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है, लेकिन उनकी पार्टी के तमाम नेता अक्सर उन्हें PM Candidate बनाने की बात कह रहे हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि पटना में 12 जून को होने वाली बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है।

ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की गैर मौजूदगी में हो रही विपक्षी एकता की पहली बैठक के मायने क्या रह जाएंगे। कहीं, इसका हश्र थर्ड फ्रंट जैसा तो नहीं हो जाएग।