Major Election: Aap की शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की मेयर, BJP प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया, मेजर की जीत के केजरीवाल ने कह दी ये बात

Newz Funda, New Delhi आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुन ली गई हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया है. मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले हैं.
#WATCH | Aam Aadmi Party's Shelly Oberoi elected as the new mayor of Delhi. pic.twitter.com/wAd8WNUFwx
— ANI (@ANI) February 22, 2023
delhi mayor election, delhi mayor election process, delhi mayor election result, delhi mayor election results today, mayor election delhi procedure, delhi mcd mayor election today, delhi mcd mayor election, delhi mcd mayor, aap, bjp, shelly oberoi, rekha gupta
मेयर बनने के बाद डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी. मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे.
Goondaism has lost, the public has won. BJP wanted to make its own mayor by cheating. I congratulate Shelly Oberoi on her election as Delhi mayor. Next, Ale Iqbal will become the deputy mayor: AAP MLA Saurabh Bharadwaj pic.twitter.com/vT1QI30QQa
— ANI (@ANI) February 22, 2023
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी शैली ओबेरॉय को चुनाव जीतने पर बधाई दी है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि गुंडे हार गए, जनता जीत गई. दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार. डॉ. शैली ओबेरॉय को मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई.