home page

हिंदू देवी की आपत्तिजनक तस्वीर पर भड़के भारतीय ,ओछी हरकत के लिए यूक्रेन ने मांगी माफी

भारतीयों ने यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय की तरफ से ट्वीट की गई मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर को लेकर सख्त आपत्ति जताई है। मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने को लेकर यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने ट्वीट किया है।

 | 
defence

Newz Funda, New Delhi रूस से चल रहे महायुद्ध के बीच यूक्रेन ने अपनी ओछी हरकत के लिए भारत से माफी मांगी है। मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने को लेकर यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने ट्वीट किया है।

उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर अफसोस जताया और कहा कि यूक्रेन और उसके लोग भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं। उन्होंने भारत के साथ अपनी मित्रता को दृढ़ संकल्पित बताया।

दरअसल, हाल ही में यू्क्रेन के रक्षा मंत्रालय की ओर अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीर कोलाज में पोस्ट की गई थी। एक में यु्द्ध के दौरान बम धमाके की तस्वीर थी, जिसकी तुलना में मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर से की गई।

यूक्रेन द्वारा इस तस्वीर को पोस्ट किए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए। कई भारतीय लोगों ने यूक्रेन रक्षा मंत्रालय द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट शेयर किया और यूक्रेन सरकार की जमकर आलोचना की।


कई भारतीय यूजर्स ने तो विदेश मंत्री एस जयशंकर से मामले में दखल करने का अनुरोध भी किया। भारी विरोध के बाद यूक्रेन रक्षा मंत्रालय ने तुरंत अपनी पोस्ट डिलीट कर दी लेकिन, तब तक यह पोस्ट कई लोगों द्वारा शेयर की जा चुकी थी।  इस पूरे प्रकरण पर भारी विरोध और गुस्सा झेलने के बाद यूक्रेन की तरफ से प्रतिक्रिया आई है।

यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने ट्वीट करते हुए कहा, हमे अफसोस है @DefenceU #हिंदू देवी #काली को विकृत तरीके से चित्रित करना। #यूक्रेन और उसके लोग अद्वितीय #भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और अत्यधिक समर्थन की सराहना करते हैं। चित्रण पहले ही हटा दिया गया है। आपसी सम्मान और मित्रता की भावना में सहयोग को और बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।"