home page

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की कोटा में महारैली, आज विपक्ष को घेरेंगी

जस्थान में विधानसभा चुनाव के करीब छह माह पहले राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं. आज बीजेपी की दिग्गज नेता एवं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) हाड़ौती में बड़ी रैली को संबोधित कर गहलोत सरकार को घेरेंगी.
 | 
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की कोटा में महारैली, आज विपक्ष को घेरेंगी 

Newz Funda, Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के करीब छह माह पहले राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं. आज बीजेपी की दिग्गज नेता एवं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) हाड़ौती में बड़ी रैली को संबोधित कर गहलोत सरकार को घेरेंगी.

आयोजकों की ओर से इस रैली में डेढ़ से दो लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है. इस महारैली को राजे का हाड़ौती में चुनावी आगाज माना जा रहा है. राजे खुद विधानसभा में हाड़ौती इलाके के झालावाड़ जिले में स्थित झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.

हालांकि बीजेपी में अंदरखाने चल रही खींचतान के कारण पार्टी के कई नेताओं ने इससे किनारा कर लिया है. उन्होंने इसे पार्टी का नहीं बल्कि निजी कार्यक्रम करार दिया है.

वहीं इस महारैली को लेकर राजे गुट के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. यह महारैली वन विभाग की जमीन पर हो रही बताई जा रही है. इसको लेकर वन विभाग ने गुंजल के खिलाफ यह केस दर्ज कराया है.

गुंजल बोले-रैली को ऐतिहासिक बनाना है
महारैली का आयोजन कोटा बूंदी जिले की सीमा पर स्थित शंभूपुरा बाइपास पर किया जा रहा है. इस महारैली का आयोजन पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल की ओर से किया जा रहा है.

आयोजनकर्ता पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल पर मुकदमा होने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को वीडियो संदेश भेजकर और कहा कि वे ऐसे मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं. रैली को ऐतिहासिक बनाना है.

डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था करने का दावा
बारिश के मौसम को देखते हुए सभा स्थल पर विशेष डोम तैयार किया गया है. राजे दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से सीधे ही कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी.

सभास्थल पर करीब डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था करने का दावा किया जा रहा है. वही वसुंधरा राजे के दौरे पर कोटा में गुटबाजी साफ नजर आ रही है. भाजपा के कई विधायक और बड़े नेता इस महारैली से किनारा कर चुके हैं. वे इसे राजे का निजी कार्यक्रम बता रहे हैं.
 

एक लाख फूड पैकेट तैयार करवाए गए हैं
दावा किया जा रहा है कि इस रैली में बीजेपी विधायक, विधायक प्रतिनिधि सांसद और सांसद प्रतिनिधि सहित राजस्थान के करीब डेढ़ दर्जन पार्टी के बड़े भाजपा नेता शामिल होंगे. मंच पर 100 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था की गई है.

वहीं 400 लोगों के लिए मंच के दोनों तरफ वीआईपी ब्लॉक भी बनाए गए हैं. रैली में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं के लिए इस कार्यक्रम में एक लाख फूड पैकेट तैयार किए गए हैं. वहीं पानी के 25 बड़े टैंकर, पानी की 32000 बोतलें और 50000 पाउच की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम स्थल पर 500 से अधिक पंखे लगाए गए हैं.