home page

माफिया अशरफ और अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या पर CM योगी का सख्त रुख, जांच के आदेश जारी

पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात अस्‍पताल के बाहर गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। हमले को लेकर प्रदेश भर चौंक उठा है क्योंकि यह हत्या पुलिस कस्‍टडी के दौरान की गई।

 | 
atig

Newz Funda, Uttar Pardesh उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर सीएम योगी का सख्त रुख अख्तियार किया।

बता दें कि शनिवार रात प्रयागराज के अस्‍पताल के बाहर पुलिस कस्‍टडी में मेड‍िकल के लिए जा रहे अतीक अहमद और अशरफ की तीन युवकों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी।

तीनों ने अतीक अहमद और अशरफ पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद सरेंडर कर दिया। पुलिस उन्‍हें अरेस्‍ट करके ले गई। फायरिंग करने वालो की पहचान लवलेशए सनी और अरुण  के तौर पर हुई है।

लेकिन मौके पर मौजूद चश्‍मदीद अतीक और अशरफ की हत्‍या का आरोप सीधे.सीधे पुलिस पर ही लगा रहे हैं। हालांकिए स्‍थानीय लोगों का कहना कि हमलावर तीन नहीं चार थे।

घटना के बाद सीएम योगी ने तीन सदस्य जुडिशल कमीशन ;न्यायिक जांच आयोगद्ध के गठन के निर्देश भी दिए। 17 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

ये कहना है चश्मदीदों का

घटना के दौरान मौके पर मौजूद चश्‍मदीदों का कहना था कि हमला करने वाले चारों लड़के पुलिस की गाड़ी से आए थे। वहीं मौके पर मौजूद शख्‍स ने ये दावा भी किया है कि ये लड़के पुलिस की गाड़ी से उतरे और उनके गले में डाला हुआ आईकार्ड प्रेस का था।

पुलिस की कस्टडी में अतीफ और अशरफ पर उन्‍होंने गोली मारनी शुरू कर दी। प्रैस से बात करने को लेकर पुलिसवाले उन्‍हें कवर किए हुए थेए लेकिन तभी उन युवाओं ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।

गोली लगने से अतीक और अशरफ ग‍िर गए तो पुलिसवाले भाग गए। ये वही लड़के थे जो पुलिसवालों के साथ उतरे थे। पुलिसवालों को उन्‍हें पकड़ना चाहिए था। लेकिन वे भाग गए। मौके पर मौजूद भीड़ आरोप लगा रही थी कि पुलिसवाले चारों को जीप में लेकर चले गए। ये हमला पुलिस ने ही करवाया है।

CM ने दिए कारवाई के आदेश

प्रयागराज में  माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर सीएम योगी का सख्त रुख अपनाते हुए इस हत्या के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित करने का निर्देश दिया है। पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट करते हुए सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। 

शनिवार को देर रात हुई इस घटना पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने तुरंत प्रभाव से उच्च अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। वहीं पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने उन्होंने प्रमुख सचिव संजय प्रसादए डीजीपी डॉण् आरके विश्वकर्मा और स्पेशल डीजी कानून.व्यवस्था प्रशांत कुमार समेत अन्य अफसरों के साथ  बैठककर पूरे मामले की जानकारी ली।

उन्होंने प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी को तत्काल प्रयागराज पहुंचकर पूरी कार्रवाई की निगरानी करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया गया कि ‌तीनों हमलावरों को मौके पर ही पकड़ लिया गया था। तीनों से पूछताछ करके पुलिस पूरी साजिश का पता लगा रही है।