home page

Budget 2023 Full Details: वित्त मंत्री बजट को लेकर लेने वाली है ये नाम, जानें क्या है इनका सही मतलब

Budget 2023 Full Details: बजट का मतलब होता है देश का खाता. जो हर साल के बाद देश को पेश किया जाता है. जिसमें पूरे साल का निचोड़ पेश किया जाता है.

 | 
BUDGET

Newz Funda, New Delhi आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बजट में केवल देश के द्वारा की गई कमाई ही नहीं बल्कि खर्च को भी पेश किया जाता है. यदि आपको भी बजट की ये गुत्थी समझ में नहीं आ रही है तो आपको हमारे आर्टिकल को पढ़ना बहुत जरुरी है.

आज पेश किया जाना है बजट

आज सांसद में आम बजट 2023 (Budget-2023) को वित मंत्री के द्वारा पेश किया जाना है. बजट सुबह के समय 11 बजे देश की वित मंत्री निर्मल सीतारमण के द्वारा पेश किया जाना है. अब आपको बजट का सही अर्थ बता देते हैं कि जैसे अब जो बजट पास होगा वह साल 2023-24 का लेखा जोखा जनता के सामने पेश किया जाता है. 

इसके लिए वित मंत्री का लबें समय का भाषण रिकोर्ड किया गया है. इस बार देखना अहम होगा कि ये स्पीच कितने समय तक जारी रहती है. आज देश के हर नागरिक की नजर बजट के उपर टिकी है. लोग इस भाषण को बहुत ध्यान से  सुनने वाले हैं. लेकिन हमनें हर बार देखा है कि बजट में कई नाम ऐसे लिये जाते हैं जो लोगों की समझ से परे होते हैं. यदि आपको भी इन शब्दों का मतलब नहीं पता है तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें.

कई बड़ी घोषणाओं की लोग कर रहे है उम्मीद 

नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) का आगामी 2024 का ये आखिरी बजट पेश करने जा रहे हैं. ऐसे में लोगों की नजर टिकी की सरकार इस साल में क्या करने वाली है और क्या कर चुकी है. सरकार देश की इकोनॉमी को लेकर भी कुछ न कुछ नया कर सकती है. 

सबसे खास बात ये है कि वित मंत्री का ये लगातार पाचंवा बजट पेश होगा. पिछले बजट में कुछ खास नामों को लिस्ट में जोड़ा गया था, जो इस प्रकार है- वित्त वर्ष (Financial Year), वित्तीय घाटा (Trade Deficit), विनिवेश (Disinvestment) और ब्लू शीट (Blue Sheet). ये नाम आम लोगों को समझ में नहीं आते हैं.

क्या है Financial Year

जिस तरह से हमारे हिसाब से जनवरी महीने से नये साल की शुरुआत होती है और 31 दिसंबर को साल का एंड हो जाता है. वहीं सरकार वित्त वर्ष के मुताबिक सरकार भी उसी के हिसाब से काम करती है. लेकन वित वर्ष की शुरुआत 1 APRIL से होती है जो 31 मार्च पर जाकर समाप्त हो जाती है.

क्या है Disinvestment

विनिवेश (Disinvestment) का नाम तो आपने बहुत बार सुना होगा. जब सरकार अपनी निजी कपंनियों को किसी के साथ पार्टनरशिप पर बेच देती है. तब इस शब्द का नाम लिया जाता है. वहीं वित साल के हिसाब से इसमें सरकार ने जो खर्च किया है और जो कमाया है उसका ब्यौरा दिया होता है. 

क्या है Blue Sheet

बजट से जुड़े जरूरी दस्तावेजों और उससे जुड़ी कुछ और जानकारियां एक नीले कलर की शीट पर छापी हुई होती है. जिसे ब्लू शीट कहा जाता है. इस इस बजट प्रक्रिया की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है. इसके साथ इस में डायरेक्ट टैक्स की भी कुछ जानकारियां दी होती है.

क्या है Zero Budget 

जीरो बजट में पिछले साल में हुए खर्च और शेष राशि को शामिल नहीं किया जाता है. अगर सरकार द्वारा चलाई गई किसी योजना के तहत अगर सरकार ने मौटापैसा अगर वंटित किया है, और इसका बहुत कम हिस्सा ही खर्च हुआ है तो बच्चे हुए पैसों को इसमें शामिल नहीं किया जाता है. इसलिए इसे जिरो बजट का नाम दिया है.

क्या है Finance-Appropriation Bill

सरकार फाइनेंस बिल के जरिए अपनी कमाई को सबके सामने पेश करती है. इसमें सरकार खाते से किये गये खर्चे को सदन के लोगों के सामने पेश करती है. इसकी के साथ आपने एक नाम रेवेन्यू एक्सपेंडिचर (Revenue Expenditure) भी सुना होगा. इसमें लिखा होता है कि सरकार की सेवा में जितने भी कर्मचारी कमा कर रहे हैं उन्हें कितना भुगतान करना पड़ता है उसकी सारी डिटेल इसमें दी होती है.

क्या है Direct-Indirect Tax

बजट के दौरान जब टैक्स का नाम आता है तो आम जनता के कान खड़े हो जाते हैं. इसका अर्थ है कि लोगों की कमाई पर लगाया गया कर. इसमें टैक्स आम आदमी से लिया जाता है उसे डायरेक्ट टैक्स कहते हैं. जो टैक्स विभाग के कर्मचाररियों के द्वारा वसूला जाता है उसे इनडायरेक्ट टैक्स कहते हैं. लेकिन कई बार इन टैक्स में कुछ कमाई पर छूट भी दी जाती है.

क्या है Consolidated Fund

सरकार उधारी या सरकारी कर्जों पर जो इंटरेस्ट मिलता है उस कंसोलिडेटेड फंड का नाम दिया जाता है. देश में सरकार जो भी खर्च करती है वह इसी के द्वारा ही एडजेस्ट किये जाते हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इस फंड को काम में लेने से पहले सरकार को सांसद की अनुमति लेनी पड़ती है.