home page

'मुस्लिम जोड़ो मिशन' पर लगी BJP, 2024 चुनाव से पहले तैयार करेगी अपना 'वोटबैंक'

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए बीजेपी (BJP) की बड़ी बैठक हुई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने 3 महीने में 10 लाख परिवारों से संपर्क करने का लक्ष्य रखा है.
 | 
'मुस्लिम जोड़ो मिशन' पर लगी BJP, 2024 चुनाव से पहले तैयार करेगी अपना 'वोटबैंक'

Newz Funda, New delhi: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए बीजेपी (BJP) की बड़ी बैठक हुई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने 3 महीने में 10 लाख परिवारों से संपर्क करने का लक्ष्य रखा है.

मिशन 2024 में जुटी बीजेपी, मुस्लिम (Muslim) समुदाय को साधने की कोशिश में जुट गई है. खासकर मुस्लिम समाज के पढ़े-लिखे वर्ग के अलावा कामगारों से संपर्क बनाने की योजना पर जोर दिया गया है. शनिवार को दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई.

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने 3 महीने में 10 लाख परिवारों से संपर्क करने का लक्ष्य रखा है. बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा को कहा गया है कि वो मुस्लिम समुदाय को बीजेपी से जोड़े. मुस्लिम समाज के पढ़े-लिखे वर्ग के अलावा कामगार और केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी तक पहुंचने पर जोर दिया गया है.

नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया ये टास्क
बता दें कि इस बैठक में मोर्चा के 7 अध्यक्ष, 21 महामंत्री, 7 कार्यालय अध्यक्ष सहित सभी प्रभारी महामंत्री विनोद तावड़े, दुष्यंत गौतम शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एक महीने तक चले महाजनसंपर्क अभियान को लेकर फीड बैक भी लिया गया है.

साथ ही लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए आगे के रोड मैप पर सभी मोर्चे के पदाधिकारियों से उनका सुझाव भी मांगा गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने सभी मोर्चा को चुनाव से संबंधित टास्क भी दिया गया है.

'मुस्लिम जोड़ो मिशन' पर BJP!

मिशन 2024 के लिए दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने तीन महीने में दस लाख परिवारों से संपर्क करने का लक्ष्य रखा है. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी मुस्लिम समुदाय को साधने की कोशिश में जुट गई है.

मिशन 2024 के लिए दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने तीन महीने में दस लाख परिवारों से संपर्क करने का लक्ष्य रखा है.

पसमांदा मुस्लिमों से करीबी बढ़ाएगी BJP!

गौरतलब है कि मुस्लिमों में बड़ी संख्या पसमांदा मुस्लिमों की है. बीजेपी पसमांदा मुस्लिमों को टारगेट करने की कोशिश कर रही है. समान नागरिकता संहिता का मुद्दा भी इसी के मद्देनजर उठाया है. भोपाल की रैली में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका जिक्र किया था.