home page

Adani Share Price Today: अडानी ग्रुप को लेकर आई बुरी खबर, इन 2 कंपनियों पर बदली रेटिंग्स, जल्द ही होंगी अलग

हाल ही में पता लगा है कि फिच ने अडानी के साथ हाथ मिला लिया है. इसके बाद निवेशकों को राहत मिली है. इस रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अभी अडानी ग्रुप की कपंनियों पर ज्यदा कोई प्रभाव देखने को मिला है.
 | 
adani

Newz Funda, New Delhi एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स और अडानी इलेक्ट्रिसिटी को लेकर बदलाव करने की खबर मिली है. जानकारी मिली है कि दों कंपनियां अपनी रेटिंग्स में बदलाव करने वाली है.

हिंडनबर्ग रिसर्च ने जैसे ही अपनी रिपॉर्ट पेश की थी, उसके बाद से ही अडानी ग्रुप का नुकसान होना शुरु हो गया था. &P ग्लोबल रेटिंग्स ने समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स और अडानी इलेक्ट्रिसिटी पर अपना नजरिया बदलने लग गयी है. 

पहले तो इन कंपनियों का नजरिया स्थिर देखने के मिला था, लेकिन अब वह माइनस में जा रहा है. जैसा की आप जानते हैं कि कंपनी को निगेटिव रिटिंग मिलना बहुत ही नुकसानदायक बताया जाता है.

क्या कहा रेटिंग एजेंसी ने: S&P ने ब्यान देते हुए कहा है कि -समूह के संचालन और खुलासा स्तर को लेकर निवेशकों को लेकर बहुत नुकसान हुआ है। हमने अपनी रेटिंग में जितना गौर किया है, चिंता उससे कहीं बड़ी है और यह एक बहुत बड़ा रिस्क है। नई जांच और नकारात्मक बाजार धारणा से पूंजी की लागत बढ़ सकती है और रेटिंग वाली इकाइयों को लेकर कमी देखने को मिल सकती है. 

फिच रेटिंग्स ने दी राहत: हाल ही में पता लगा है कि फिच ने अडानी के साथ हाथ मिला लिया है. इसके बाद निवेशकों को राहत मिली है. इस रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अभी अडानी ग्रुप की कपंनियों पर ज्यदा कोई प्रभाव देखने को मिला है. रेटिंग एजेंसी ने उम्मीद जताई है कि कैश फ्लो पर कोई बदलाव नहीं होने वाला है.

बता दें कि अमेरिका की रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी की कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाये, जिसके कारण कंपनी ग्रुप के शेयर तेजी से गिरने लगे. इन आरोपों का असर तो समूह की कंपनियों के बॉन्ड की कीमतों और यील्ड पर भी पड़ा है।

हालांकि, समूह ने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए हिंडनबर्ग तो करारा जवाब दिया है और कहा है कि ये सारे आरोप सही नहीं है. अडानी ग्रुप जल्द ही वापसी करने वाला है.

साथ ही कंपनी को अडानी ग्रुप द्वारा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस बीच, अडानी समूह ने अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के एफओपी को वापस लेने का निर्णय लिया है.