home page

Adani Group Stock Price: अडानी ग्रुप के शेयरो में हुई तगड़ी उठापटक, किसी में दिखी तेजी तो किसी में मंदी, देखें शेयर Price

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में लगातार तेजी नजर आ रही है. यदि आप भी स्टोक मार्केट का काम करते हैं तो ये खबर आपके काम की है.
 | 
adani group

Newz Funda, New Delhi आडानी पोर्ट भी दिनों दिन ग्रीन में आ रहा है. लेकिन ग्रुप के बाकी शेयरों में अभी तक मंदी ही देखी जा रही है. अडानी पावर में आज लोअर सर्किट लगा है.

अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपिनयों के कई शेयरों में तेजी नजर आ रही है और कुछ शेयरों में तो तगड़ी गिरवाट देखी जा रही है. अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में जोरदार पांच फीसदी का फर्क देखने को मिला है. अडानी एंटरप्राइजेज का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) निवेश के लिए खोला गया है.

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports) के शेयरों में भी पिछले समय से तेजी नजर आ रही है. अडानी ग्रुप के अन्य शेयरों- अडानी टोटल गैस (Adani Total), अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी ट्रांसमिशन, अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडानी पावर (Adani Power) में अभी तक कोई तेजी नहीं दिखी है.

अडानी एंटरप्राइजेज में निवेश

अबु धाबी स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) FPO के तहत अडानी एंटरप्राइजेज में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करने वाली है, जो अडानी ग्रुप के लिए बहुत अच्छी खबर है.

जिसके बाद शेयरों में काफी उछाल देखने को मिला है. एफपीओ को अब तक तीन फीसदी का फायदा देखने को मिला है. कंपनी ने एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित कर पहले ही 5,985 करोड़ रुपये का फायदा कर चुकी है.

अडानी पावर में लोअर सर्किट

अडानी पोर्ट्स के शेयर बीते दिन 597 रुपये पर क्लोज हुआ था, लेकिन आज ये 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 607.05 रुपये पर चल रहा है. अब बात करें अंबुजा सीमेंट की तो  2.25 प्रतिशत बढ़कर 396.15 रुपये पर पहुंच गया है.

आज की मार्केट की बात करें तो अडानी ग्रुप पांच प्रतिशत तक टुटा है, इसमें नीचे का सर्किट लगा हुआ है और अब ये शेयर 223.90 रुपये तक काम कर रहा है.

इन शेयरों में गिरावट जारी

क्या आप जानते हैं कि अडानी ट्रांसमिशन 4.67 प्रतिशत गिरकर 1,630.25 रुपये पर आ गया है. अडानी ग्रीन 7.8 फीसदी की कटौती के साथ 1,081.10 रुपये पर औंधे मूंह गिरा है.

इसके साथ ही ये स्टॉक अपने 52 वीक के लिए बिल्कुल नीचे के स्तर पर पहुंच गया है. अडानी टोटल गैस 10 फीसदी गिरकर 2,112.90 रुपये पर पहुंच गये हैं. अडानी विल्मर 5 फीसदी टूटकर 466.90 रुपये का कारोबार कर रहा है.

एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स

अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनियों के शेयरों पर नजर डालें तो एसीसी और अंबुजा सीमेंटस के शेयर में आज भी काफी तेजी दर्ज की गई है. बात करें प्रतिशत की तो 4 फिसदी तक तेजी देखने को मिली है. इस स्टॉक ने 1,992 रुपये का इंट्राडे को बढ़ाया है.

अंबुजा सीमेंट्स का शेयर लगातार तेजी बटोर रहे हैं. अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में आज लगभग पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी नजर आई है. इस स्टॉक ने आज 408 रुपये का इंट्राडे किया है. हिंडनबर्ग की जानकारी से पता लगा है कि अडानी ग्रुप के शेयरों की कीमतों में बहुत तेजी से गिरवाट आ रही है.