home page

Wrestlers Protest: अब बृजभूषण पद पर रहेंगे या जाएंगे? आज हो जाएगा बवाल पर फैसला, पहलवानों का प्रोटेस्ट जारी

खबर है कि खेल मंत्रालय ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को 24 घंटे के अंदर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटने को कहा है. इस बीच सबकी नजरें आज होने वाली सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर है.

 | 
wresler

Newz Funda, New Delhi भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिग्गज पहलवानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. बृजभषण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगा है.

उन्हें हटाए जाने के खिलाफ एथलीट प्रदर्शन कर रहे हैं. एथलीट पीछे हटने को तैयार नहीं है. गुरुवार को खेल मंत्रालय के अधिकारियों और फिर देर रात खेल मंत्री अनुराग से मुलाकात में खिलाड़ियों ने बता दिया है कि वे पीछे हटने के मूड में नहीं हैं. इस बीच शुक्रवार को बृजभूषण शरण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इस बीच माना जा रहा है कि बृजभूषण के पद को लेकर आज बड़ा फैसला हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, खेल मंत्रालय ने गुरुवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को 24 घंटे में पद से इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया है. अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के बाद सिंह को फोन किया और उनसे इस्तीफा देने को कहा है.

अनुराग ठाकुर ने गुरुवार देर रात प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात थी. इसमें विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, रवि दहिया और साक्षी मलिक शामिल थे. शुक्रवार को एक बार फिर खेल मंत्री की एथलीटों के साथ मुलाकात होनी है. 

बृजभूषण आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसके पहले ये खबर आ रही थी कि बृजभूषण शरण सिंह तत्काल इस्तीफे का मूड नहीं बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह 22 जनवरी को होने वाली खेल महासंघ की इमरजेंसी बैठक लेने वाले हैं. बृजभूषण शरण सिंह इसके पीछे साजिश की बात कह रहे हैं. 

इस बीच बड़ी खबर है कि शुक्रवार दोपहर बृजभूषण शरण सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस गोंडा में होगी. रिलीज के मुताबिक इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुश्ती महासंघ और महिला खिलाड़ियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ की राजनीतिक साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा.

पहलवानों का प्रदर्शन जारी

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. बुधवार और गुरुवार को देश के दिग्गज पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न और परेशान करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. कुछ सीनियर कोच पर भी ये आरोप हैं.

विनेश फोगाट ने कहा था कि उनके पास 10-12 खिलाड़ियों के नाम हैं, जिनके साथ यौन शोषण हुआ है. विनेश फोगाट ने कहा कि वह कोर्ट या फिर प्रधानमंत्री के सामने इनके नाम बताएंगी. 

'फांसी पर लटकने को तैयार'

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा यौन शोषण का आरोप बहुत बड़ा आरोप है. अगर ये सच साबित होता है तो वे फांसी पर लटकने को तैयार हैं. बृजभूषण शरण ने यह भी कहा कि जो भी खिलाड़ी विरोध कर रहे हैं, इनमें से कोई भी ओलंपिक नहीं जीत सकता, इसीलिए ये गुस्से में हैं.