home page

बिहार निकाय चुनाव में आज पहले चरण के लिए Voting शुरू, 224 सीटों के लिए इस दिन आएगा Result

बिहार निकाय चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू है।

 | 
fads

Newz Funda, Patna Desk बिहार निकाय चुनाव को लेकर खास खबर से आपको रूबरू करवा रहे हैं। आज यानी 18 दिसंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है।

शाम को 5 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। इसके बाद 28 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए लोग निकलकर बाहर आएंगे। आपको बता दें कि कुल 224 नगरपालिका सीटों के लिए वोटिंग होनी है।

पहले चरण के लिए रिजल्ट 20 और दूसरे चरण के लिए 30 दिसंबर को निकाले जाएंगे। इस बार किसी भी पार्टी को चुनाव चिह्न पर उतरने की परमिशन नहीं दी गई है। 

एक करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता कर रहे फैसला

बिहार में अभी 17 नगर निगम, 70 नगर परिषद हैं। इसके अलावा 137 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होने हैं।

कुल मिलाकर इनमें 1 करोड़ 14 लाख 52 हजार 759 लोग अपने वोट का प्रयोग कर जनप्रतिनिधि का चयन करेंगे। चुनाव को लेकर खास प्रबंध आयोग की ओर से किए गए हैं। खास बात है कि इस बार वोटिंग ईवीएम से होगी।  

इस बार देरी से हो रहे हैं चुनाव

चुनाव आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने कुछ बातों को लेकर पुष्टि की है। कहा है कि इलेक्शन होते ही अपने आप आचार संहिता खत्म हो जाएगी।

दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। इससे पहले मामला न्यायालय में था, जिसके कारण वोटिंग में देरी हुई। चुनाव वैसे अक्टूबर में होने थे। लेकिन पटना हाईकोर्ट में सुनवाई के कारण ये विलंब हो गए।