कर्नाटक विधानसभा में वीर सावरकर का Portrait लगाने पर जोरदार बवाल, विपक्ष ने जताया विरोध
Karnataka की राजधानी Bengaluru से बड़ी खबर आ रही है। जिसको लेकर राजनीति गर्मा गई है।

Newz Funda, Bengaluru Desk Karnataka की राजधानी Bengaluru से आ रही बड़ी खबर के बाद भारत की राजनीति भी गर्मा गई है। दरअसल यहां विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ है।
पूरा मामला यहां पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सत्तारूढ़ सरकार से जुड़ा है। बता दें कि यहां कि विधानसभा के अंदर वीर सावरकर का पोर्ट्रेट लगाया गया है। जिसके बाद विपक्ष ने अपने तेवर अख्तियार कर लिए हैं।
सावरकर का पोर्ट्रेट देखने के बाद सभी सदस्य आगबबूला होकर भवन की सीढ़ियों पर आकर बैठ गए। इसके बाद नारेबाजी शुरू कर दी गई।
इसको लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने भी निशाना साधा। वे इस समय विपक्ष के नेता हैं। जिन्होंने कहा कि विवादास्पद व्यक्तित्व का पोर्ट्रेट लगाने की आखिर आवश्यकता ही क्या थी।
सीएम बोले-मुझे कुछ भी पता नहीं
वहीं, मामले में कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने भी अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी तस्वीर को लगाए जाने की जानकारी नहीं है। वे अभी आए हैं। यहां जो हो रहा होता है, उसकी जिम्मेदारी स्पीकर की होती है।
इसको लेकर सभी पक्षों से वे बात करेंगे। वहीं, मामले में जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी अपना रुख स्पष्ट किया है।
उन्होंने कहा कि वे सिर्फ गरीबों को बचाने की कोशिश में लगे हैं। कौन क्या कर रहा है, कुछ नहीं पता। ऐसी बातें शर्मनाक हैं।
मामले को लेकर राजनीतिक रंग बदल गया है। यहां पर अगले ही साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। सावरकर को लेकर राजनीति में कई बार वाद-विवाद देखने को मिला है। अब सूबे की सरकार ने विधानसभा में उनकी तस्वीर लगाई है।
मामले को लेकर सीमा विवाद भी हवा में है। क्योंकि आपको पता होगा कि वीर सावरकर का संबंध बेलगावी से है। फिलहाल यहां महाराष्ट्र और कर्नाटक में सीमा विवाद चल रहा है। यहां की हिन्डालगा जेल में ही सावरकर ने चार माह काटे थे।