home page

BJP को UP में त्यागी समाज ने दिया झटका, उपचुनाव में किया बहिष्कार का एलान

यूपी की राजनीति को लेकर बड़ी खबर है। यहां बीजेपी के खिलाफ त्यागी समाज लामबंद हो गया है।

 | 
fd

Newz Funda, Muzaffarnagar जल्द ही यूपी में कई सीटों पर उपचुनाव होना है।

यहां पर मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा खतौली व रामपुर विधानसभा के लिए वोटिंग 5 नवंबर को है।

जिसके नतीजों की घोषणा 8 नवंबर को की जाएगी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ है।

जिसके बाद मैनपुरी की सीट खाली हुई है।

वहीं, रामपुर से सपा नेता आजम खान और खतौली से भाजपा के ही विक्रम सैनी की विधायकी रद होने के बाद यहां चुनाव का एलान किया गया है। 

लेकिन चुनाव से ऐन पहले ही यहां बीजेपी तो त्यागी समाज की ओर से झटका दे दिया गया है।

बता दें कि इस समुदाय के सदस्यों की  बैठक मुजफ्फरनगर जिले के नवाला में हुई, जिसमें कड़ा फैसला लिया गया।

यहां एलान किया गया है कि खतौली उपचुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देंगे। बहिष्कार का एलान किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह कदम भाजपा के पूर्व सदस्य श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करने के विरोध में है।

वहीं, पुलिस की ओर भी उनके परिवार के साथ गलत व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं।  

बताया जा रहा है कि यह फैसला गांववालों की ओर से सर्वसम्मति से लिया गया है।

इस गांव में त्यागी समाज के काफी वोट बताए गए हैं।

लोगों की ओर से बताया गया कि वे सत्तारूढ़ दल को दूर करने के लिए काम करेंगे।

उनके परिवार के आदमी के साथ गलत व्यवहार किया गया है।  

वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकांत को किया था गिरफ्तार

इससे पहले वे लोग बीजेपी को ही वोट देते रहे हैं। लेकिन उनके ही लोगों को परेशान किया जाने लगा।

अब सभी लोगों को एक मंच पर लाने के लिए कवायद शुरू की जाएगी। 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था।

जिसमें नोएडा की महिला के साथ मारपीट के आरोपी में श्रीकान्त त्यागी को गिरफ्तार किया गया था।

बाद में उनको मेरठ जेल भेज दिया गया था।

इसके बाद 21 अगस्त को लोगों ने महापंचायत भी की थी। यह मामला काफी तूल पकड़ गया था। 

बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा सीट से विक्रम सैनी विधायक थे।

जिनको 2013 के मुजफ्फरनगर दंगा मामले में दोषी ठहरा दिया गया है। जिसके बाद यहां से दोबारा चुनाव करवाए जाने हैं।