home page

Delhi के रामलीला मैदान में आज फिर जुटेंगे हजारों किसान, इन मांगों के लिए निकालेंगे गर्जना रैली

दिल्ली के रामलीला मैदान में आज फिर किसानों की गर्जना रैली होगी। जिसको लेकर प्रबंध कर लिए गए हैं।

 | 
afsd

Newz Funda, New Delhi नई दिल्ली में आज वाहन लेकर निकलने वाले हैं तो आपको यह खबर ध्यान से पढ़ लेनी चाहिए। बता दें कि बाहरी राज्यों से अनेकों किसान आज यहां राजधानी दिल्ली में फिर गर्जना रैली करेंगे।

जो रामलीला मैदान में होने जा रही है। जिसके लिए हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से ये लोग जुटेंगे। इस रैली को किसान गर्जना का नाम दिया गया है। हालांकि इस बार यह रैली भारतीय किसान संघ (BKS) की ओर से निकाली जाएगी।

जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध किसान संगठन है। इसके लिए संगठन की ओर से सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस की ओर से भी इस बाबत कड़ी तैयारी की गई है।

राजधानी में जाम न लगे। इसको देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके तहत बताया गया है कि सुबह 11 से शाम 6 बजे तक रामलीला मैदान के इलाके में जाने से बचें। यहां के रास्ते बाधित रह सकते हैं। इसके अलावा कई अन्य इलाकों को लेकर भी यह कहा गया है। 

किसानों ने कई मांगों को लेकर आवाज बुलंद की है। कहा गया है कि सरकार की बेरुखी के कारण ही किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

किसानों की प्रमुख मांगों में सभी कृषि उपज के बदले सही मूल्य के भुगतान, कृषि उपज को जीएसटी से बाहर करने, किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ाने की मांग की गई है।

इसके अलावा अनुवांशिक रूप से संवर्द्धित (जीएम) सरसों के बीज को न परमिट करने, आयात और निर्यात नीति को ठीक करने के साथ ही ट्रैक्टर को 15 साल बाद भी चलने की मंजूरी आदि मांगें रखी गई है। 

इस रैली को लेकर भारतीय किसान संघ की ओर से हर 10 गांव से लोगों को लाने के लिए एक आदमी को जिम्मेदारी दी गई है। किसानों को कहा गया है कि वे बस या ट्रेन के जरिए भी आ सकते हैं।

वहीं, कई किसान तो रात को ही यहां पर आकर जुट गए थे। पुलिस की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि वे अधिक से अधिक मेट्रो का यूज करें।

ये रूट डायवर्ट

रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक
मिंटो रोड से कमला मार्केट गोलचक्कर
विवेकानंद मार्ग, जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक) 

इन रास्तों पर न जाएं

महाराजा रणजीत सिंह मार्ग
मिंटो रोड
अजमेरी गेट
चमन लाल मार्ग
दिल्ली गेट
जेएलएन मार्ग
कमला मार्केट गोलचक्कर से हमदर्द चौक
भवभूति मार्ग और पहाड़गंज चौक 

यहां पर समय से पहले जाएं

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
आईएसबीटी