home page

Old Pension Scheme को लेकर सरकार ने स्पष्ट किया रुख, लोकसभा में दी यह जानकारी

पुरानी पेंशन योजना को लेकर सरकार ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। लोकसभा में यह जवाब दिया है। 

 | 
adfs

Newz Funda, New Delhi आप अगर सरकारी नौकरी करते हैं या फिर घर में सरकारी नौकरी कर रहा है तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए।

बता दें कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री Bhagwat Karad ने Old Pension Scheme को लेकर सरकार का रुख साफ कर दिया है। उनकी ओर से कहा गया है कि सरकार का इरादा कतई पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का नहीं है।

कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया है। जिसके बाद लोकसभा में अब केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री की ओर से बात रखी गई है।

डॉ. भागवत कराड (Bhagwat Karad) सोमवार को असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। जिन्होंने Old Pension Scheme को लागू करने से साफ मना कर दिया। 

असदुद्दीन ओवैसी ने यह सवाल पूछा था

छत्‍तीसगढ़, झारखंड, राजस्‍थान और पंजाब सरकार ने हाल में फैसला लिया है, जिसमें राज्‍य कर्मचार‍ियों के ल‍िए पुरानी पेंशन योजना बहाल कर देने का एलान किया गया है।

लेकिन बता दें कि वित्त राज्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि नई पेंशन योजना में पुरानी पेंशन योजना के पैसे वापस करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। इसको लेकर लोकसभा में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की ओर से प्रश्न पूछा गया था।

उनकी ओर से यही सवाल किया गया था कि इन राज्यों की सरकारों ने राष्‍ट्रीय पेंशन स्‍कीम (NPS) के पैसे को वापस करने के लिए कोई मांग की है या नहीं। इसके अलावा पूछा कि क्या पुरानी पेंशन को बहाल करने का कोई प्लान है। 

तीन राज्यों को जवाब दिया गया

इसके बाद भागवत कराड़ की ओर से बताया गया कि तीन राज्यों को जवाब दे दिया गया है। लेकिन पंजाब की सरकार की ओर से ऐसा कोई लेटर नहीं मिला है। न ही एनपीएस का पैसा वापस किया जा सकता है।

बता दें कि अभी हाल में 18 नवंबर को पंजाब की सरकार ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर नोट‍िफ‍िकेशन जारी क‍िया था। इससे पहले तीन राज्यों राजस्‍थान, झारखंड और छत्‍तीसगढ़ सरकार भी ऐसा कर चुकी है।