home page

दक्षिण चीन सागर में ड्रैगन ने किया दुस्साहस; अमेरिकी विमान से बस इतना ही दूर रहा गया J-11 Fighter Jet, फिर...

दक्षिण चीन सागर में फिर से ड्रैगन का दुस्साहस सामने आया है। जिसका फाइटर जेट अमेरिकी विमान से कुछ ही दूर रह गया।

 | 
adfs

Newz Funda, New Delhi अकसर सुनने में आता होगा चीन की हिमाकत करने का मामला। पिछले दिनों चीनी जब भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तो उनको जोरदार तरीके से भारतीय सेना ने पीटकर खदेड़ दिया था।

लेकिन एक बार फिर से अमेरिका की वायु सेना की ओर से हिमाकत का चौंकाने वाला दावा किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कैसे पिछले दिनों में चीनी जे-11 फाइटर जेट उनके विमान के करीब आ गया था। वह सिर्फ 20 ही फीट की दूरी पर था। इसके बाद जो हुआ, वह विस्तार से बता रहे हैं। 

सिर्फ 20 ही फुट रह गया था फासला

अमेरिकी सेना के हैरान कर देने वाले दावे के बाद फिर से ड्रैगन को लेकर बातें चल पड़ी हैं कि वह किस तरह दादागीरी दिखाने को लालायित है। मामला वीरवार को दक्षिण चीन सागर का बताया जा रहा है, जब बेहद करीब आने के बाद चीनी लड़ाकू विमान दूर चला गया।  

अमेरिका की ओर से कहा गया है कि चीन अपनी बढ़ती हुई प्रवृत्ति को लेकर लगातार विस्तार कर रहा है। जिसके कारण ही J-11 Fighter Jet विमान ने उनके जहाज के करीब आने की कोशिश की है। अमेरिकी वायु सेना का विमान आरसी-135 बताया जा रहा है। दोनों विमानों के बीच सिर्फ 6 ही मीटर का फासला रह गया था।  

पहले भी रोका गया है दूसरे देशों का रास्ता

अमेरिका की ओर से कहा गया है कि वह अंतरराष्ट्रीय कानूनों को मानने के लिए प्रतिबद्ध है। उसका विमान भी अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में था। जिसके तहत वह अपनी कोशिशों को आगे भी जारी रखेगा।

समुद्र और अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भरना, नौकायन करना और संचालन करना उनकी सेनाओं की ओर से लगातार किया जाता रहेगा। चीन पहले भी कई देशों के विमानों के साथ ऐसा कर चुका है।

इससे पहले मई का ही मामला है, जब एक ऑस्ट्रेलियाई विमान का भी रास्ता रोकने की कोशिश की थी। चीनी जेट के RAAF विमान के बहुत करीब से उड़ान भरे जाने का दावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से किया गया था।