home page

CIA चीफ ने पीएम मोदी की तारीफ के बांधे पुल, कहा-उनके कारण ही रूस ने परमाणु हथियार... ​​​​​​​

सीआईए प्रमुख ने पीएम मोदी को लेकर अच्छी टिप्पणी की है। कहा कि उनके विचारों से एक बड़ी आपदा आने से बच गई है।  

 | 
asfd

Newz Funda, New Delhi अभी हाल ही में पीएम मोदी की तारीफ अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) ने की है। जी हां, हम यहां बात सीआईए चीफ बिल बर्न्स की कर रहे हैं।

जिन्होंने साफ कहा कि पीएम मोदी के विचारों को रूस ने समझा और परमाणु हथियारों के यूज के इरादे को छोड़ एक बड़ी वैश्विक आपदा को आने से रोक दिया।

हालांकि साफ कहा कि ये धमकियां ही होती है। सीधे तौर पर ऐसे हथियारों के इस्तेमाल का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं दिखता है।  

रूस को लड़ाई में लगेगा समय

हाल ही में रूस ने भी ये बात कबूल की थी कि जंग में वक्त लगने वाला है। उन्होंने कहा था कि जितने भी साधन रूस के पास हैं, वह सबसे लड़ेगा। वे रूस की एटमी पावर को सॉल्यूशन मानते हैं।

अब कहा जा रहा है कि रूस कभी भी परमाणु हथियारों का प्रयोग नहीं करेगा। जिसके बाद माना जा रहा है कि जो हाल ही में पीएम मोदी ने 16 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है, यह उसी का परिणाम है।

जिसमें बातचीत और कूटनीति को ही युद्ध के हल के तौर पर देखा गया था। 

व्लादिमीर पुतिन से हुई थी बात

बता दें कि दोनों नेताओं में बात हुई थी कि लड़ाई किसी भी चीज का हल नहीं है। शांति से ही सब चीजों का समाधान निकल सकता है। हमें दूसरी बातों को देखना चाहिए कि कैसे समस्याओं का हल निकल सकता है।

कैसे आगे बढ़ सकते हैं। भारत-रूस हमेशा द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न मुद्दों पर एक-दूसरे के साथी रहे हैं। इससे पहले अक्टूबर में पीएम मोदी की ओर से यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से बात हुई थी।

जिसमें भी उन्होंने शांति पर जोर देते हुए कहा था कि एटमी पावर यूज करने के भयंकर और विनाशकारी परिणाम होते हैं।