home page

TTP ने पाक आर्मी से खत्म किया Ceasefire, पाकिस्तान में हर जगह Attack करने की खुली धमकी दी

पाक आर्मी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि टीटीपी की ओर से देश में खुले हमलों की धमकी दी गई है।

 | 
ds

Newz Funda, New Delhi TTP की ओर से पाक आर्मी को खुली धमकी दी गई है। कहा गया है कि उसकी ओर से Ceasefire खत्म माना जाए।

बता दें कि आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान की ओर से एलान किया गया है कि उसके लड़ाके पाकिस्तान में हर जगह हमले करेंगे।

TTP ने आरोप लगाया है कि सीजफायर के दौरान भी पाक सेना ने नरमी नहीं बरती। उसके ऊपर लगातार हमले किए गए। जिसका कड़ा जवाब अब दिया जाएगा।

माना जा रहा है कि यह धमकी पाकिस्तानी सेना के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं है।

मुनीर के लिए कम नहीं चुनौती
बता दें कि पाकिस्तान में जनरल बाजवा के जाते ही तालिबान ने सीजफायर को खत्म करने का एलान किया है।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने सोमवार को सरकार के साथ जून में किए गए संघर्ष विराम को वापस लेने का फैसला किया है।

इसके साथ ही TTP ने अपने लोगों से पूरे पाकिस्तान में हमला करने का आदेश दिया है। 

TTP ने अपने लड़ाकों को एक बयान जारी करते हुए कहा, 'चूंकि विभिन्न क्षेत्रों में मुजाहिदीन के खिलाफ सेना अभियान चला रही है, इसलिए आपके लिए यह जरूरी है कि देश भर में जहां कहीं भी हो सके हमला करें।'

पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ असीम मुनीर को ये सीधी धमकी है।

यह निर्णय पाकिस्तान के लक्की मरवत जिले में TTP के हमले के बाद लिया गया है। TTP ने कहा, 'हमने बार-बार पाकिस्तान के लोगों को चेतावनी दी थी और धैर्य बनाए रखा, ताकि कम से कम बातचीत की प्रक्रिया हमारी ओर से न बाधित हो।

लेकिन सेना और जासूसी एजेंसियां नहीं रुकीं और हमला जारी रखा। अब हमारा भी जवाबी हमला पूरे देश में शुरू होगा।'

तालिबान के इस बयान के बाद सरकार और खुफिया एजेंसियों की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है।

पहले भी हो चुकी है आपस में वार्ता
पाकिस्तान के अधिकारियों और TTP के बीच बातचीत पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी। लेकिन बातचीत दिसंबर तक खत्म हो गई।

इसी साल मई में बातचीत फिर से शुरू हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

सितंबर में सेना और TTP के बीच चल रहा संघर्ष विराम खत्म हो गया, जिसके बाद तालिबान के हमले एक बार फिर शुरू हो गए।

ज्यादातर हमले डेरा इस्माइल खान, टैंक, दक्षिण वजीरिस्तान और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों में हुए हैं।

सालभर में नहीं निकला हल
अक्टूबर में पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने चेतावनी दी थी कि TTP और पाकिस्तान सरकार के बीच चलने वाली बातचीत साल भर से अधिक समय के बाद अब एक ठहराव पर आ गई है।

इस बयान के बाद TTP के खेमे में बेचैनी पैदा हो गई।

मंत्रालय ने यह भी चेतावनी दी थी कि आतंकवादी गतिविधियां फिर से शुरू करने के लिए TTP इस्लामिक स्टेट या हाफिज गुल के साथ हाथ मिला सकता है।

इससे पहले विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने सरकार से TTP से निपटने के लिए अपनी रणनीति पर फिर से विचार को कहा था।