home page

Karnataka और Maharashtra में बॉर्डर विवाद को लेकर भिड़े छात्र, तनाव के बाद अब ऐसी है स्थिति

Karnataka और Maharashtra में लंबे समय से Border को लेकर Dispute चल रहा है।

 | 
dsaf

Newz Funda, New Delhi Karnataka और Maharashtra में बॉर्डर विवाद की आंच शिक्षण संस्थानों तक पहुंच गई है। यहां छात्रों के दो गुटों के बीच भिड़त का मामला सामने आया है।

घटना कर्नाटक की बताई जा रही है। जिसके बाद किसी बड़ी घटना की सूचना तो नहीं आई है। बता दें कि कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच बॉर्डर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।

इस तनाव की आंच की शिक्षण संस्थानों तक पहुंच गई है। घटना बुधवार रात बेलगवी की एक प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज की है।

जहां कर्नाटक और महाराष्ट्र का समर्थन करने वाले छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई।

जिसके बाद बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोगटे PU  कॉलेज में बुधवार को एनुअल फेस्ट मनाया जा रहा था।

इस दौरान डांस कर रहे, छात्रों में से सेकेंड PU (12th)में पढ़ने वाले एक छात्र ने कर्नाटक का झंडा लहरा दिया।

जिससे महाराष्ट्र का समर्थन करने वाले छात्र नाराज हो गए।  इसी बात को लेकर दो छात्रों में बहस शुरू हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई।

कॉलेज में पुलिस ने आकर संभाला मोर्चा
कॉलेज प्रबंधन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस को इस बात की सूचना दी गई और किसी तरह छात्रो को शांत कराया गया।

घटना के बाद PU कॉलेज में तनाव है जिसे देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है। हालांकि इस मामले में अब तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

इस घटना की प्रतिक्रिया गुरुवार सुबह सामने आई जब कर्नाटक रक्षणा वेदिके के सदस्यों द्वारा कॉलेज के सामने सड़क को जाम कर, टायर जला कर महाराष्ट का विरोध किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने कर्नाटक से गोवा जाने वाली सड़क को कई घंटों के लिये जाम कर दिया गया।

3 दिसंबर को महाराष्ट्र के दो मंत्री सीमा विवाद को ले कर महाराष्ट्र एकीकरण समिति के सदस्यों से बेलगवी में मुलाकात करने वाले हैं।

इससे पूर्व इस तरह के तनाव का पैदा होना अच्छा संकेत नही माना जा सकता।