Satyendra Jain का मामला पहुंचा कोर्ट, वीडियो प्रकरण को लेकर ED के खिलाफ कार्रवाई की मांग
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का मामला कोर्ट में पहुंच गया है। मामला वीडियो को लेकर है।
Newz Funda, New Delhi आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की ओर से एक याचिका कोर्ट में दाखिल की गई है।
बता दें कि जैन का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वे तिहाड़ जेल में मसाज करवाते दिख रहे थे। जिसके बाद बीजेपी की ओर से उन पर हमला बोला गया था।
जिसके बाद अब याचिका दायर कर ईडी के खिलाफ एक्शन की मांग की गई है।
जैन के कानूनी सलाहकारों ने जो याचिका दायर की है, उसमें कहा गया है कि ईडी के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई की जाए।
ईडी की ओर से कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया था। जिसके बाद भी इसको लीक करके अवमानना की गई है।
इस मामले में कोर्ट की ओर से ईडी को नोटिस जारी करके 21 नवंबर को जवाब मांगा गया है।
इसके बावजूद दिल्ली की भाजपा इकाई फिर से आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के खिलाफ हमलावर है।
जिसमें कहा गया है कि केजरीवाल लगातार कार्रवाई के बजाय जैन का बचाव कर रहे हैं।
जैन बीजेपी के कलेक्शन एजेंट हैं। पांच माह से जेल में हैं, लेकिन आप की सरकार ने मंत्री पद से नहीं हटाया है।
बता दें कि जैन पर मनी लांड्रिंग के आरोप हैं। जिसके बाद ईडी की ओर से उनको अरेस्ट किया गया था।
भाजपा लगातार मामले को लेकर केजरीवाल पर निशाना साध रही है। कहना है कि मामले में केजरीवाल भी सम्मिलित हैं।
जो लगातार जैन को जेल में सुविधाएं पहुंचा रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया की ओर से भी तीखा हमला किया गया है।
उनकी ओर से कहा गया है कि आप स्पा और मसाज पार्टी बन चुकी है। जेल के नियमों को लगातार जैन धत्ता बता रहे हैं।
यह संस्कृति जेल के नियमों के खिलाफ है। इस पर आंखें मूंदना भी सही नहीं है।
जेल से जो बातें निकलकर आ रही हैं, उनसे यही दिखता है कि कैसे सबूतों से छेड़छाड़ हो रही है।
सुकेश की ओर से लगाए गए हैं 10 करोड़ के आरोप
आम आदमी पार्टी ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है। कहा कि भाजपा की जमीन दिल्ली एमसीडी और गुजरात चुनाव में खिसक रही है।
जिसके बाद ऐसी राजनीति की जा रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण ही मसाज की सलाह दी गई थी।
विशेषज्ञों की सलाह के बाद बीमारी का मजाक बनाया जा रहा है। यह बीजेपी की घटिया राजनीति है। जो नहीं करनी चाहिए।
आपको बता दें कि जो वीडियो सामने आया था, उसमें मंत्री सत्येंद्र जैन मालिश कराते दिखे थे।
जिसके बाद से बहस छिड़ी हुई है। जैन पर आरोप है कि उनसे जुड़ी चार कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की गई है।
वहीं, जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। कहा था कि 10 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।