home page

Russia And Ukrine Fight: एक बार फिर यूक्रेन पर हावी हुआ रूस, मिसाइलों से किया वार, देखें हमलें में क्या हुआ है नुकसान

Russia And Ukrine Fight: रूस और युक्रेन का युद्ध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. हाल ही में खबर मिली है कि युक्रेन पर रूस ने मिलाइलों से हमला किया है.
 | 
war

Newz Funda, New Delhi रुसी मिसाइलों के बाद युक्रेन के लोग बिल्कूल सहम गये हैं. युक्रेन के लोग मेट्रो स्टेशन में अपनी जान लिये बैठे हैं. इससे पहले भी रूस ने युक्रेन पर तगड़ा हमला किया था, जिसका देश में बहुत नुकसान हुआ था. 

गुरुवार की सुबह यूक्रेन को रूस ने मिसाइलों से फोड़ डाला है. एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइलों से हमला किया गया है. देश के काफी लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए मेट्रो स्टेशन की शरण ली है. अब देखना ये होगा कि रूस का अगला कदम क्या होता है.

ये हमला सुबह-सबुह ही हुआ है. जानकारी मिली है कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हमले का खौफ यूक्रेन में इतना हो गया है कि कीव के सभी हिस्सों में बीजली काट दी गई है. कीव के मेयर द्वारा इस घटना का पता लगा है.

यूक्रेन की मीडिया के मुताबिक, रूसी मिसाइलों के अटैक के बाद यूक्रेन में एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है. देशभर में एयर अलर्ट के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ ने राजधानी के मेट्रो स्टेशनों में शरण ली. इससे पहले भी रूस कीव पर हमला कर चुका है. हाल ही में सुचना मिली है कि कीव के इलाकों में बीजली का किल्लत पड़ गई है. इसलिए बीजली काफी समय से बंद पड़ी है.

रूस ने बौखलाकर उठाया है कदम

खबर मिली है कि यूक्रेन पर ड्रोन के जरिए मिसाइल छोड़ी गई है. रूसी अधिकारियों ने गुस्से में आकर ये कदम उठाया है. इससे एक दिन पहले ही यूक्रेन ने सैनिकों की संख्या बढ़ाने की मांग अमेरिका जैसे बड़े देशों से की थी. जिसके बाद रूस को बहुत गुस्सा आ गया था. जिससे नाराज होकर रुस ने ये कदम उठाया है.

30 से ज्यादा मिसाइलें दागी गईं

रूस के इस हमले से राजधानी कीव में बहुत नुकसान हुआ है. खबर मिली है कि यूक्रेन के उपर 30 से ज्यादा मिसाइलों से हमला किया गया है. यूक्रेन की ओर से एयरफोर्स इन मिसाइलों को डिसचार्ज करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं हो पाया है.

15 से ज्यादा मिसाइलें हो चुकी हैं डिसचार्ज

कीव के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रूस की 15 से ज्यादा मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया है. लेकिन खतरा अब भी देश के उपर मंडरा रहा है. क्योंकि 15 मिसाइलों को अभी तक नष्ट नहीं किया गया है. सरकार का कहना है कि लोगों को अपना घर नहीं छोड़ना चाहिए. 

क्योंकि सरकार के पास इतने लोगों के लिए सुरक्षित स्थान का कोई प्रबंध नहीं हैं. ऐसा कहने का बाद पता लगा कि दो जिले बिल्कूल नष्ट हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक इस हमले में एक 55 साल के व्यक्ति की मौत हुई है. साथ ही दो लोगों के घायल होने की खबर मिली है. इस हमले से कीव के कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं.