Rahul Gandhi की कोशिश राजस्थान का सियासी तूफान रोकने की, Ashok Gehlot-Sachin Pilot को दी ये संज्ञा
राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान को रोकने की एक और कोशिश राहुल गांधी ने की है।
Newz Funda, Jaipur राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तूफान किसी से छिपा नहीं है।
इस तूफान को रोकने की एक और कोशिश उन्होंने की है। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम गहलोत और पायलट को पार्टी की धरोहर बताया है।
उनकी कोशिश हर हाल में पार्टी को एकजुट करने की है। राहुल गांधी ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि उनकी नजर में दोनों नेताओं का सम्मान बराबर है।
कयास यही लग रहे हैं कि दोनों ही नेता उनकी बात मान लेंगे। वे उन्हें निराश नहीं करेंगे। सीएम गहलोत पहले ही कह चुके हैं कि गांधी परिवार के साथ उनके रिश्ते ताउम्र रहेंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी के बयान के बाद दोनों गुट के नेता बयानबाजी करने से परहेज करेंगे। कांग्रेस पार्टी के रिपीट के लिए काम करेंगे।
जानकरों का कहना है कि राहुल गांधी ने बयान देकर पार्टी को बिखरने से रोक लिया है।
पायलट के विकल्प बहुत सीमित
राजस्थान में वर्ष 2023 के अंत में चुनाव होने प्रस्तावित है। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान गुटबाजी रोकना चाहता है।
राहुल गांधी के बयान को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है। सचिन पायलट कह चुके हैं कि वह कांग्रेस सरकार को रिपीट करना चाहते हैं। यह चुनाव बयानबाजी का नहीं है। पार्टी को नुकसान होगा।
जानकारों का कहना है पाययल के पास विकल्प बहुत सीमित है। जो सम्मान कांग्रेस में मिल रहा है। वह बीजेपी में नहीं मिलेगा। रही बात तीसरे मोर्च की तो राजस्थान की जमीन इसके लिए कभी उपजाऊ नहीं रही है।
पायलट कांग्रेस में रहकर ही कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बना सकते हैं। सचिन पायलट बगावत करने का दोबारा रिस्क नहीं उठाएंगे। समय बहुत कम बचा है।
अब लग रहीं ये अटकलें
बता दें, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि गहलोत और पायलट पार्टी के एसेट है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार बताकर सियायी अटकलों को हवा दे दी। सीएम गहलोत का कहना है कि पायलट के पास 10 विधायक भी नहीं है।
सीएम कौन बनाएगा। सीएम गहलोत के बयान के बाद कांग्रेस आलाकमान हरकत में आ गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को गुजरात के चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत की जमकर तारीफ की थी।
खड़गे ने गहलोत को हम सब के चहेते लीडर बताया था। जानकारों का कहना है कि सीएम गहलोत पर गांधी परिवार का विश्वास बरकार है। कांग्रेस आलाकमान चुनाव से पहले नेतृत्व परिवर्तन करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा है।