home page

दिल्ली पहुंची Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा, इन रास्तों पर जाने से बचें; ये रूट रहेंगे डायवर्ट

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंच गई है। जो बदरपुर बॉर्डर से लालकिले तक जाएगी।

 | 
adf

Newz Funda, New Delhi राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंच गई है। आपको बता दें कि यात्रा आज बदरपुर बॉर्डर से लालकिले तक निकलेगी। पुलिस की ओर से आशंका जताई गई है कि इस रूट पर बड़ी संख्या में ट्रैफिक रहने के कारण जाम लग सकता है।

जिसके कारण पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि इन रास्तों पर जाने से परहेज करें। पुलिस की ओर से अपील की गई है कि ज्यादातर पब्लिक रूट्स का ही उपयोग करें। 

आपको बता दें कि यात्रा सुबह लगभग साढ़े 6 बजे बदरपुर बॉर्डर पर प्रवेश करेगी, जिसके बाद लगभग 10:30 बजे के आसपास आश्रम चौक एरिया के पास से गुजरेगी।

इसके बाद लगभग शाम को साढ़े 4 बजे के आसपास दिल्ली में ही लालकिले के पास संपन्न होगी। पुलिस की ओर से कहा गया है कि यात्रा में हजारों लोग और वाहन शामिल हो सकते हैं। इसलिए सार्वजनिक साधनों का ही प्रयोग करें। इसको देखते हुए ही एडवाइजरी जारी की गई है। 

पुलिस ने कहा है कि जिन जगहों से यात्रा करें, वहां इस बात का ध्यान रहे कि जाम न हो। वरना आप लंबे समय तक ट्रैफिक में फंस सकते हैं।

कहा गया है कि ISBT, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की ओर जाना है, तो समय ज्यादा लगेगा। यह पहले से ध्यान कर लें। राहुल गांधी की ओर से भी लोगों से आह्वान किया गया है कि वे यात्रा में जरूर शामिल हों।

ये सड़कें होंगी प्रभावित

बदरपुर फ्लाईओवर, प्रह्लादपुर रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड सीआरआरआई रेड लाइट

मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाई ओवर, आश्रम चौक, एंड्रयूजगज, कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे

निजामुद्दीन फ्लाईओवर, प्रगति मैदान सुरंग, आईपी फ्लाईओवर की ओर, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग

मथुरा रोड/ शेरशाह रोड टी-प्वाइंट, Q-प्वाइट, R/A जसवंत सिंह, मंडी हाउस, विकास मार्ग (यमुना पुल/लक्ष्मी नगर शकरपुर साइड), मिंटो रोड रेड लाइट, गुरु नानक चौक, राजघाट चौक 

इन सड़कों पर भी जाने से करें बचाव

शांति वन चौक, नुक्कड फैज बाजार, बरशबुल्लाह चौक, छत्ता रेल चौक, फतेहपुरी मस्जिद, मीठापुर चौक, लालकुआं रेड लाइट

महरौली बदरपुर रोड, क्राउन प्लाजा रेड लाइट, मां आनंदमयी मार्ग, ओखला मोड रेड लाइट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी रेड लाइट, मूलचंद, एम्स

दयाल सिंह कॉलेज, सफदरजंग मदरसा, मथुरा रोड/भैंरो रोड टी-प्वाइंट हनुमान मंदिर, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/पडारा रोड क्रॉसिंग, मथुरा रोड/पुराना किला रोड टी-प्वाइट

R/A मानसिंह रोड, फिरोजशाह रोड/कस्तूरबा गांधी मार्ग चौराहा, W-प्वाइंट, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग/कोटला कट

इंद्रजीत गुप्ता मार्ग, तुर्कमान गेट, घाटा मस्जिद रोड, अंसारी कट, हाथी खाना चौक, फतेहपुरी मस्जिद, हनुमान मंदिर