home page

राहुल गांधी बोले-Vote नहीं चाहिए, मैं देश से डर और नफरत मिटाने के लिए घूम रहा हूं

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को 13 दिन हो चुके हैं। आज 14वां दिन है।

 | 
afsd

Newz Funda, Dausa Desk राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को अब 13 दिन पूरे हो चुके हैं। आज पार्टी की यात्रा 14वें दिन में प्रवेश कर गई है। वहीं, पूरे देश की बात करें तो यात्रा 100 दिन पूरे कर चुकी है।

इस दौरान राजस्थान के दौसा में राहुल गांधी ने मीडिया से बात की। जब पूछा कि अगर आपको वोट नहीं चाहिए तो फिर यात्रा का क्या औचित्य है। इस पर राहुल बोले की ये व्यक्ति इसलिए घुम रहा है, क्योंकि बीजेपी ने देश में डर और नफरत फैला दी है।

मैं उसको मिटाना चाहता हूं। इससे पहले भी मेरे जैसे कई लोग घूमे हैं। यह हमारे देश का ही इतिहास है कि डर और नफरत से लड़ा जाए। ये कांग्रेस की विचारधारा की यात्रा है। 

21 को हरियाणा में होगी दाखिल

लोगों की यात्रा है। आज यात्रा की अलवर में एंट्री होगी। राजस्थान में यह अंतिम पड़ाव में है और 21 दिसंबर को यह हरियाणा में प्रवेश करेगी। सोमवार को भी यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। काफी लोग सड़कों पर साथ चल रहे हैं।

अलवर जिले में भीड़ जुटाने का जिम्मा यूपीए सरकार में मिनिस्टर रहे भंवर जितेंद्र सिंह को दिया गया है। जो राहुल गांधी के भी खासमखास माने जाते हैं। दौसा में सचिन समर्थकों के बीच जबरदस्त जोश देखने को मिला था।  

चार साल पूरे कर चुकी है गहलोत सरकार

वहीं, बता दें कि गहलोत सरकार भी अपने चार साल पूरे कर चुकी है। इसी उपलक्ष्य में दौसा जिले में सिकंदरा नामक जगह पर प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें सरकार के लोकहित के कामों का उल्लेख किया गया है।

इस जगह का दौरा भी राहुल गांधी की ओर से किया गया है। जो लोग भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे हैं। उन लोगों की विजिट भी यहां करवाई गई है। जिसमें सरकार की चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम और शहरी नरेगा योजना के बारे में बताया गया है।

इसके जरिए सरकार को भी अपनी बात राहुल के आगे रखने का मौका मिला है कि कैसे वे काम कर रहे हैं। राहुल गांधी इस मौके पर लाभ पाने वाले लोगों से भी मिले हैं।