भारत जोड़ो यात्रा में Rahul Gandhi ने इस संत से की भेंट, लोगों ने स्वागत में बजाए नगाड़े
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल राजस्थान में है। यहां राहुल गांधी ने संतों से भी भेंट की है।
Newz Funda, Dausa Desk राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को फिलहाल 100 दिन से ऊपर हो चुके हैं। यह फिलहाल राजस्थान पहुंच चुकी है। अभी दौसा जिले के सिकराय में राहुल लोगों से भेंट कर रहे हैं।
यहां पर राहुल की सीकर के संत नेकी महाराज से करीब 25 मिनट तक भेंट हुई है। सूत्रों के मुताबिक राहुल ने उनसे साधु-संतों को पार्टी से जोड़ने के बारे में पूछा है।
इस पर संत की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस को एक सम्मेलन करवाना चाहिए, जिसमें देशभर से साधु-संत बुलाए जाएं। संत ने कहा कि वे राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित हैं।
जिसके कारण ही इस आयोजन में शामिल हुए हैं। फिर राहुल ने संत के मोबाइल नंबर भी नोट करवाए। यात्रा का सिकराय के कैलाई गांव में जोरदार स्वागत हुआ।
लोगों ने स्वागत के लिए ढोल और नगाड़े बजाए। हजारों लोगों की भीड़ सड़कों पर नजर आई। जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए थे। लोगों ने सजी हुई ऊंट गाड़ियों पर राहुल का स्वागत किया।
आज राजस्थान में 23 किलोमीटर चलेगी यात्रा
आज यात्रा का राजस्थान में 14वां दिन है और आज लगभग 23 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। बांदीकुई विधानसभा को भी इसमें कवर किया जाएगा।
जो सचिन पायलट के कट्टर विधायक कहे जाने वाले जीआर खटाणा का इलाका है। इस इलाके को लेकर कहा जाता है कि सचिन पायलट का यहां पर काफी प्रभाव है।
अभी राजस्थान में कल अलवर में इसका रूट होगा। मानकर चलिए कि अब प्रदेश में ये लास्ट ही राउंड है। 21 दिसंबर को यह यात्रा हरियाणा में प्रविष्ट होगी।
अलवर से कभी भंवर जितेंद्र सिंह सांसद रहे हैं। जो राहुल के खासमखास माने जाते हैं। जिन्होंने अपने साथी विधायकों से भीड़ जुटाने को लेकर बड़ा टारगेट दिया है।