Rahul Gandhi ने 2020 से अब तक 113 बार तोड़ा सुरक्षा घेरा, पढ़िए कांग्रेस की चिट्ठी पर CRPF का जवाब
राहुल गांधी 2020 से अब तक 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं। यह जानकारी ऐसे सामने आई है।
Newz Funda, New Delhi राहुल गांधी 2020 से अब तक 113 बार सुरक्षा घेरा तोड़ चुके हैं। यह चौंकाने वाली बात सामने आई है कांग्रेस की चिट्ठी के जवाब में।
आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से बुधवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक होने को लेकर होम मिनिस्ट्री को लेटर लिखा गया था। जिसका अब जवाब सीआरपीएफ की ओर से दिया गया है। जिसमें भारत जोड़ो यात्रा से लेकर अब तक के मामले बताए गए हैं।
गृह मंत्रालय को दिया गया ये जवाब
CRPF की ओर से कांग्रेस के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है। गृह मंत्रालय को बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। गाइडलाइन के हिसाब से ही सुरक्षा दी गई, जिसको लेकर स्टेट पुलिस से भी तालमेल किया गया था। खतरों का भी टाइम के हिसाब से आकलन किया गया, जिसके बाद ही एडवाइजरी जारी की गई।
आपको बता दें कि CRPF के अनुसार ही अग्रिम सुरक्षा संपर्क (ASL) को लेकर तैयारी की जाती है। दिल्ली में जो यात्रा 22 दिसंबर को निकाली गई, उसके लिए भी ऐसा ही किया गया था। सुरक्षा को लेकर पर्याप्त फोर्स तैनात की गई, सभी ऑर्डर्स को भी फॉलो किया गया।
कांग्रेस की ओर से दिया गया था ये हवाला
CRPF की ओर से कहा गया है कि सुरक्षा में तमाम गाइडलाइंस का पालन किया गया है। इसकी ओर से खुद राहुल गांधी को भी नियमों के उल्लंघन को लेकर अवगत करवाया गया है।
वहीं, कांग्रेस की ओर से मामले में भारत जोड़ो यात्रा का हवाला दिया गया था। जिसके बाद होम मिनिस्ट्री को लेटर लिखा गया था। कहा गया था कि दिल्ली पुलिस राहुल की सुरक्षा में विफल रही है।
24 दिसंबर को यात्रा दिल्ली आई थी, जिसके बाद कई बार सुरक्षा में सेंध लगी। आपको बता दें कि राहुल को जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है। केसी वेणुगोपाल की ओर से सुरक्षा को लेकर शिकायत की गई थी। जिसमें कहा गया कि स्थिति ऐसी बिगड़ी थी कि लोगों को खुद सुरक्षा घेरा बनाना पड़ा था।