जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों को मिलेगी नौकरी और मुआवजा, CM से बात के बाद धरना खत्म
सीएम अशोक गहलोत से बात के बाद लोगों ने नौकरी और मुआवजा मिलने के आश्वासन के बाद धरना हटा दिया है।
Newz Funda, Jodhpur Desk राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ में जो सिलेंडर फटा था, उन लोगों को सीएम की ओर से आश्वासन दिया गया है।
आपको पता होगा कि भूंगरा गांव में हुई इस घटना के बाद लोगों ने नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया था। जिसके बाद अब सीएम की ओर से आश्वासन दिया गया है कि प्रत्येक मृतक के परिजन को 17 लाख मुआवजा दिया जाएगा।
योग्यता अनुसार नौकरी और घायलों को 5 लाख की मदद दी जाएगी। जिसके बाद धरना हटा लिया गया है। मामले में रविवार को तो कई जिलों के लोग धरने पर पहुंच गए थे।
जिला सचिवालय के साथ ही जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी का भी घेराव किया था।
कई दौर की बात के बाद बनी सहमति
इसके बाद पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी और पूर्व शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ पहुंचे थे। वहीं, आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग और इन सभी नेताओं ने संभागीय आयुक्त के चेंबर में कई दौर की बातचीत की थी।
आखिर रात को 10 बजे बात बनी और पूर्व शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राजपुरोहित ने धरना हटाने का एलान कर दिया।
बाबू सिंह राठौड़ ने बताया कि सीएम ने फोन पर उपरोक्त सभी बातों को मंजूरी दी है। जिसके बाद ही धरना हटा लिया गया है। आपको बता दें कि पीड़ितों को राहत देने के लिए अलवर बुलाया है।
ये था मामला
भूंगरा गांव में 8 दिसंबर को सिलेंडर फट गया था। इस घर में शादी होनी थी। चाय बनाते समय हुए हादसे में अभी तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। कई घायलों का इलाज चल रहा है। जिसके बाद से ही सरकार की ओर से मदद की मांग की जा रही थी।