पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान फिर मुश्किलों में, अब कथित अश्लील ऑडियो हुआ लीक; पार्टी ने बताया...
पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक ऑडियो लीक हुआ है।

Newz Funda, New Delhi पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान फिर से विवादों में आ गए हैं। अब उनका एक ऑडियो लीक होने के बारे में दावा किया जा रहा है।
कहा गया है कि इस ऑडियो क्लिप में इमरान खान को एक महिला से अश्लील भाषा में बात करते हुए साफ तौर पर सुना जा सकता है। पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों के ओर से भी यह दावा किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जो शख्स इस ऑडियो में बात कर रहा है, वह इमरान खान ही है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
वहीं, इमरान की पार्टी की ओर से इस ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह उनके खिलाफ साजिश है। जिसमें सच्चाई बिल्कुल भी नहीं है।
आपको बता दें कि एक पाक पत्रकार की ओर से इस वीडियो को शेयर किया गया है। जो उनके यू-ट्यूब चैनल से है। इस पत्रकार का नाम सैयद अली हैदर है, जिन्होंने इस दो भाग वाली क्लिप को शेयर किया है। आपको बता दें कि इस ऑडियो में इमरान किसी महिला से बात कर रहे हैं।
ट्वीट कर साधा गया निशाना
एक पत्रकार की ओर से भी इस मामले में ट्वीट कर निशाना साधा गया है। वहीं, कुछ पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल ने कहा है कि यह ऑडियो पाकिस्तान पीएमओ का ही है। जिसमें आ रही आवाज इमरान खान की है।
एक पाक पत्रकार हमजा अजहर सलाम ने भी उन पर निशाना साधा है। जिसको लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें कहा है कि खान साहब अपने निजी जीवन में जो चाहें कर सकते हैं।
लेकिन वे खुद को पूरी उम्माह के लिए किसी तरह के रोल मॉडल मुस्लिम नेता के रूप में पेश करेंगे, यह बंद कर देना चाहिए।
महिला को जानने का दावा
वहीं, एक फेसबुक वीडियो भी मामले को लेकर सामने आया है। जिसमें पत्रकार मंसूर अली खान की ओर से चौंकाने वाली बात कही गई है। उन्होंने दावा किया है कि जो आवाज महिला की इस ऑडियो में आ रही है, वे उसको जानते हैं, लेकिन नाम नहीं लेंगे।
वहीं, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इस क्लिप को फर्जी बताया है। कहा कि उनके खिलाफ इस तरह से साजिश रची गई है।
इससे पहले भी ऐसी कॉल सामने आ चुकी हैं। कई ऑडियो लीक हो चुके हैं। एक बार तो इमरान को सांसदों की खरीद-फरोख्त के मामले में जोड़ा जा चुका है।