PM Modi की Mother हीराबेन मोदी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल से सामने आया ये बड़ा अपडेट
Heeraben Modi, जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की माता हैं, को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Newz Funda, Gujarat Desk प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की माता हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी तबीयत बिगड़ने के चलते वे अहमदाबाद के अस्पताल में दाखिल करवाई गई हैं। जहां डॉक्टरों की ओर से इलाज किया जा रहा है।
आपको बता दें कि Heeraben Modi जून माह में इस साल ही अपना 100वां बर्थडे मना चुकी हैं। हालत बिगड़ने के कारण हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में इलाज चल रहा है।
जहां से जानकारी सामने आई है कि उनकी हालत अभी स्थिर है। वे 100 साल पूरे कर चुकी हैं। अभी अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर की ओर से भी उनके हेल्थ के बारे में बुलेटिन जारी कर जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी की मां की हालत अभी स्थिर है, उनका इलाज जारी है।
जब मां से मिलने गए थे पीएम...
इससे पहले गुजरात में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के चलते ही पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनसे गांधीनगर में भेंट की थी। इससे पहले भी गुजरात की यात्रा के दौरान पीएम अपनी मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) से मिलने जाते रहे हैं।
पिछली बार वोट डालने गए थे, तो मां से मिले थे। इससे पहले 27 अगस्त को भी पीएम मोदी साबरमती नदी पर अटल पुल का शुभारंभ करने गए थे। जिसके बाद अचानक मां से मुलाकात का निर्णय किया था।
भाई की कार हुई हादसे का शिकार
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार (27 दिसंबर) को भी हादसे का मामला सामने आया था। जो कर्नाटक के मैसूर में हुआ था। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) दुर्घटना ग्रस्त हो गए थे।
जो कार के जरिए अपने बहू और बेटे के साथ कहीं जा रहे थे। बेंगलुरु से बांदीपुर के बीच में कार हादसे का शिकार हो गई थी। जिसके बाद तीनों को चोटें लगी थीं। तीनों लोगों का अभी वहां के किसी अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे दाखिल हैं।