Amit Shah और Mamata Banerjee के एक ही कार में सफर पर विपक्ष का निशाना, कहा-CBI से बचाने...
Amit Shah और Mamata Banerjee की हाल में बंगाल में हुई मुलाकात विपक्ष के निशाने पर आ गई है।
Newz Funda, Kolkata Desk केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah और पश्चिम बंगाल की सीएम Mamata Banerjee ने हाल में कोलकाता में एक ही कार में सफर किया था। जो 200 मीटर था। इसको लेकर अब विपक्ष की भौहें तन गई है।
यह मुलाकात शनिवार को नाबन्ना की बताई जा रही है। जहां दोनों कार से 200 मीटर की दूरी तय करके पहुंचे थे। इसके बाद दोनों नेता मुख्यमंत्री के 14वीं मंजिल के कार्यालय में जाते हैं। वहां पर दोनों के बीच 15 मिनट तक बातें होती हैं।
जिसको लेकर अब विपक्ष निशाना साध रहा है। इस मामले से पहले का घटनाक्रम बताते हैं। गृह मंत्री अमित शाह की ओर से पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद सत्र की बैठक बुलाई गई थी।
जिसमें कई सीएम पहुंचे थे। बैठक में ममता बनर्जी और अमित शाह के बीच तनावपूर्ण संबंधों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर कर लिया था। आपको बता दें कि इससे पहले यही दोनों नेता लगभग एक साल पहले साथ नजर आए थे।
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (EZC) की 25वीं मीटिंग का आयोजन हावड़ा में किया गया था। अब इस मीटिंग को लेकर कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी ने पहले 100 करोड़ रुपए की मांग केंद्र सरकार से की थी।
यह पैसा जारी नहीं किया गया है। हो सकता है कि इसी के लिए ममता की ओर से ध्यान लाया गया हो। यानी चर्चा की गई हो। यह मामला मनरेगा के भुगतान को लेकर जुड़ा है।
विपक्ष ने कही ये बड़ी बात
वहीं, विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी की ओर से बताया गया है कि अमित शाह की ओर से सीमा पर 72 शिविरों के लिए जमीन देने और पुलिस व बीएसएफ के बीच बेहतर कोऑर्डिनेशन की बात कही गई है।
उधर, सीपीएम ने मामले में निशाना साधा है। पार्टी के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि ममता का प्रयास केंद्रीय एजेंसियों से भ्रष्टाचार के मामलों में बचना है।
इस पर कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी का कहना है कि दोनों ने यह चर्चा की है कि आने वाले आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुटता को कैसे रोका जाए।