home page

Pakistan में 40 घंटे चला ऑपरेशन, आर्मी ने 33 आतंकियों को मार छुड़ाए बंधक

पाकिस्तान में आखिरकार 40 घंटे की कार्रवाई के बाद सेना ने 33 आतंकियों को मारकर बंधक छुड़ा लिए हैं।

 | 
sfad

Newz Funda, New Delhi पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत में आखिर 40 घंटे बाद सेना ने ऑपरेशन पूरा कर लिया है। यहां मौजूद 33 आतंकी मार दिए गए हैं। जिसके बाद सभी बंधकों को भी रिहा करवा लिया गया है।

आपको बता दें कि इस कार्रवाई में पाक सेना के भी दो जवान मारे गए हैं। पेशावर में ही यह जगह है, जहां लोगों को आतंकियों ने बंधक बना रखा था।

यहां के काउंटर-टेरेरिज्म सेंटर पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने हमला कर दिया था। जिसके बाद टेरेरिस्टों की ओर से वहां के अधिकारियों को बंधक बनाकर अपनी डिमांड शुरू कर दी गई थी।

कई बार विनती के बाद भी जब ये नहीं माने, तो रविवार को सेना की ओर से बंधकों को छुड़ाने का ऑपरेशन शुरू किया गया था।   

इस सेंटर में आतंकियों से हो रही थी पूछताछ

बंधकों को कैसा नुकसान हुआ है, यह अभी बताया नहीं गया है। कहा जा रहा है कि टीटीपी के आतंकियों से यहां पर कंटोनमेंट में सेना के अफसर पूछताछ कर रहे थे। जिसके बाद इन आतंकियों ने खुद को आजाद कर सेना के जवानों को ही बंधक बना लिया था।

आतंकियों ने आरोप लगाया था कि उनसे सही ढंग से पूछताछ नहीं हो रही थी। लगातार गलत व्यवहार किया जा रहा था। जिसके कारण उन लोगों ने ऐसा कदम उठाया। पूरा मामला यहां के बानू कंटोनमेंट ऐरिया का है। 

आतंकियों ने जवानों को बंधक बनाने के बाद कई तरह की डिमांड की थी। जिसके बाद से ही सेना कार्रवाई में जुट गई थी।

बता दें कि ये लोग खुद को सड़क या हवाई रास्ते से अफगानिस्तान जाने की मांग कर रहे थे। जिसके लिए हेलीकॉप्टर तक की मांग की गई थी। लेकिन सेना ने ऑपरेशन कर तमाम चीजों को रोक दिया।